बीपीएल: रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर सिलहट टाइटंस की जीत

0
6

सिलहट, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। सिलहट टाइटंस ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025 के चौथे मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की। इस टीम ने शनिवार को नोआखाली एक्सप्रेस के खिलाफ अंतिम गेंद पर 1 विकेट शेष रहते मुकाबला जीता।

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी नोआखाली एक्सप्रेस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 143 रन बनाए।

इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। नोआखाली ने 1.5 ओवरों में 9 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कप्तान श्यकत अली ने महिदुल इस्लाम अंकोन के साथ चौथे विकेट के लिए 31 रन जुटाते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। श्यकत ने 29 गेंदों में 3 चौकों के साथ 24 रन की पारी खेली।

महिदुल इस्लाम अंकोन ने जेकर अली के साथ छठे विकेट के लिए 39 गेंदों में 66 रन जुटाते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

महिदुल इस्लाम 51 गेंदों में 3 छक्कों और 1 चौके के साथ 61 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जेकर अली ने 17 गेंदों में 4 चौकों के साथ 29 रन टीम के खाते में जोड़े।

विपक्षी खेमे से खालिद अहमद ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि सईम अयूब ने 2 विकेट निकाले। एक विकेट आमिर के हाथ में लगा।

इसके जवाब में सिलहट टाइटंस ने अंतिम गेंद पर 1 विकेट शेष रहते मुकाबला जीता। यह टीम 4.5 ओवरों में 34 के स्कोर तक 3 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से मेहदी हसन मिराज और परवेज हुसैन इमोन ने चौथे विकेट के लिए 65 गेंदों में 83 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला।

परवेज हुसैन इमोन ने 41 गेंदों में 2 छक्कों और 6 चौकों के साथ 60 रन बनाए। उनके अलावा, मेहदी हसन मिराज ने 37 गेंदों में 33 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी टीम से मेहदी हसन राणा ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि हसन महमूद ने 2 विकेट निकाले।