तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल विधानसभा 2026 चुनाव के लिए दिया नया नारा

0
7

कोलकाता, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के लिए एक नया नारा जारी किया।

“जोतोई कोरो हमला, अमर जीते बांग्ला” (चाहे आप कितना भी हमला करें, बंगाल फिर से जीतेगा) का नारा शनिवार शाम को पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स हैंडल के माध्यम से जारी किया गया। इससे कुछ ही समय पहले तृणमूल कांग्रेस के महासचिव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की और केंद्र सरकार एवं चुनाव आयोग (ईसीआई) पर तीखा हमला किया।

नारे के साथ ही पार्टी ने एक लोगो भी जारी किया, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीरें हैं।

तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि नया नारा और इसका लोगो भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ आम जनता की शिकायतों और असंतोष को दर्शाता है।

चुनाव से पहले नारे गढ़ना 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के बाद से तृणमूल कांग्रेस की एक नियमित प्रथा रही है। 2021 में पार्टी ने “बांग्ला निजेर मेये कोई चाई” (बंगाल अपनी बेटी चाहता है) नारे के साथ चुनाव प्रचार किया और ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश किया।

2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी ने “जनता की गर्जना से भाजपा का सफाया होगा” (जनता की गर्जना से भाजपा बंगाल से बाहर हो जाएगी) नारा गढ़ा।

2026 के विधानसभा चुनावों के लिए नए नारे पर टिप्पणी करते हुए तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी का विचार है और इसका उद्देश्य भाजपा के नारे “बांग्ला बचते चाई, भाजपा ताई” (बंगाल को बचाने के लिए जनता भाजपा चाहती है) का जवाब देना है।

पार्टी नेता ने कहा कि लोगो और नारा पश्चिम बंगाल की जनता के शोषण, अपमान, धमकियों और उत्पीड़न के खिलाफ सामूहिक आक्रोश को व्यक्त करते हैं। ये भाजपा को विदाई देने की जनता की स्वतःस्फूर्त पुकार को और भी सशक्त बनाते हैं।