सौरभ भारद्वाज ने एमसीडी डिस्पेंसरियों को ‘आरोग्य मंदिर’ बताकर सरकार पर फर्जीवाड़े का लगाया आरोप

0
9

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सियासत एक बार फिर तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी ने सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘आरोग्य मंदिर’ अभियान को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सरकार ने नगर निगम दिल्ली (एमसीडी) की पुरानी डिस्पेंसरियों की केवल रंगाई-पुताई कर उन्हें ‘आरोग्य मंदिर’ का नाम दे दिया है और इसे बड़ी उपलब्धि के रूप में प्रचारित किया जा रहा है।

सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि जिन आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया जा रहा है, वहां न तो नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं और न ही नया स्टाफ तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों में आज भी एमसीडी का वही पुराना स्टाफ और डॉक्टर काम कर रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार सिर्फ नाम बदलने और पोस्टर लगाने की राजनीति कर रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए सौरभ भारद्वाज ने हरिनगर विधानसभा का उदाहरण पेश किया। उन्होंने बताया कि जिस आरोग्य मंदिर का उद्घाटन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा किया गया, वह दरअसल वर्षों पुरानी एमसीडी डिस्पेंसरी ही है, जिसे नए रंग और बोर्ड के साथ पेश किया गया।

वीडियो में यह भी दिखाया गया कि महज कुछ कदम की दूरी पर पहले से बने मोहल्ला क्लीनिक पर ताला लगा हुआ है, जबकि वही क्लीनिक जनता के टैक्स के पैसों से तैयार किया गया था। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल में बने मोहल्ला क्लीनिकों को बंद कर दिया और उनकी जगह पुरानी डिस्पेंसरियों को नए नाम से चलाने का दिखावा कर रही है।

नांगल राया क्षेत्र का जिक्र करते हुए कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि 500 मीटर के दायरे में कई आरोग्य मंदिर खोल दिए गए हैं, जबकि सुविधाओं में कोई वास्तविक सुधार नहीं किया गया।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह पूरा मामला जनता की आंखों में धूल झोंकने जैसा है। उनके मुताबिक, अगर सरकार वास्तव में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना चाहती है तो उसे मौजूदा मोहल्ला क्लीनिकों को ही अपग्रेड कर आरोग्य मंदिर के रूप में विकसित करना चाहिए, न कि दशकों पुरानी डिस्पेंसरियों पर रंग-रोगन कर श्रेय लेने की कोशिश करनी चाहिए।

इस पूरे मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने सरकार से जवाब मांगा है और कहा है कि जनता के स्वास्थ्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी पर आरोप है कि वह विकास की जगह सिर्फ प्रचार की राजनीति कर रही है। आम आदमी पार्टी का दावा है कि आने वाले समय में वह ऐसे और उदाहरणों के जरिए सरकार की हकीकत जनता के सामने लाती रहेगी।