उद्धव ठाकरे और कांग्रेस का सफाया तय : योगेंद्र चंदोलिया

0
10

नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि महाराष्ट्र के बृहन्मुंबई नगर पालिका (बीएमसी) चुनाव में महायुति शानदार जीत हासिल करने जा रही है। उन्होंने कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों के गठबंधन को नापाक करार दिया और कहा कि जनता इन लोगों को कभी स्वीकार नहीं करेगी।

उन्होंने शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बीएमसी चुनाव में महायुति शानदार जीत हासिल करने जा रही है। शिवसेना और कांग्रेस को प्रदेश की जनता खारिज करने जा रही है। इन्हें कोई भी स्वीकार करने वाला नहीं है। खासकर, जिस तरह से इन लोगों ने गत विधानसभा चुनाव में ‘नापाक गठबंधन’ किया था, उससे बाला साहेब ठाकरे के सम्मान को ठेस पहुंचा था, जिसे प्रदेश की जनता किसी भी सूरत में स्वीकार करने वाली नहीं है। महानगर पालिका की सभी सीटों पर भाजपा की जीत होने जा रही है।

उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के गठबंधन से आहत हुए थे। लोगों में इसे लेकर आक्रोश है और मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि लोगों का यह आक्रोश वोटिंग में देखने को मिलेगा। लोगों ने पूरा मन बना लिया है कि कैसे भी करके शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस को सत्ता में आने नहीं देना है, क्योंकि ये दोनों एक ऐसे दल हैं, जिन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। ये सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकना जानते हैं। लेकिन, इस बार प्रदेश की जनता इनकी किसी भी प्रकार की ओछी राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी।

इसके अलावा, उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। वहां पर कानून का राज नहीं है। यही कारण है कि ममता बनर्जी ने एक प्राइवेट कंपनी के लिए मुख्यमंत्री के अधिकारियों का बेजा इस्तेमाल किया। अब सुप्रीम कोर्ट का इस पर फैसला आने वाला है। अब आगे देखते हैं कि इस पर कोर्ट का क्या फैसला आता है। सबकी इस पर निगाहें टिकी रहेंगी।

साथ ही, उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब इस देश में ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई जारी थी, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर थे। उन्होंने स्वदेश लौटने के बाद कहा था कि कुछ बड़ा होने वाला है। निसंदेह, ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया था। उनके आकाओं को खत्म किया गया था। अब अगर भविष्य में पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई, तो लाहौर तक जाकर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। उनके आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। उन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं, उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तब तक जारी रहेगा, जब तक पाकिस्तान की ओर से आतंकी घटनाओं का सिलसिला जारी रहेगा। अब पाकिस्तान को यह बात समझ लेनी चाहिए कि भारत अब पहले जैसा भारत नहीं रहा। भारत बदल चुका है। अगर पाकिस्तान ने भारत के ऊपर नापाक नजर डालने की कोशिश की, तो उसे इसकी भारी कीमत पर चुकानी होगी।

उधर, उन्होंने धर्मांतरण को लेकर कहा कि इस तरह की गतिविधि में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही, जो लोग धर्मांतरण जैसी गतिविधि में संलिप्त हैं, उन्हें समय रहते चिन्हित करना जरूरी हो जाता है, नहीं तो आगामी दिनों में इन लोगों के हौसले बुलंद हो सकते हैं।