ढाका, 17 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 में शनिवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 2 मुकाबले खेले गए, जिसमें रंगपुर राइडर्स और राजशाही वॉरियर्स ने अपने-अपने मैच जीते।
सीजन के 27वें मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने ढाका कैपिटल्स के खिलाफ 11 रन से जीत दर्ज की। टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी राइडर्स ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए। डेविड मलान ने तौहीद हिरदॉय के साथ 14.1 ओवरों में 126 रन की साझेदारी की।
मलान 49 गेंदों में 4 छक्कों और 8 चौकों के साथ 78 रन बनाकर आउट हुए, जबकि तौहीद ने 46 गेंदों में 9 बाउंड्री के साथ 62 रन बनाए। इनके अलावा, काइल मेयर्स ने 24 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेमे से मोहम्मद सैफुद्दीन ने 2 विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में ढाका कैपिटल्स निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 170 रन ही बना सकी। इस टीम के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन ने 30 गेंदों में 5 छक्कों और 3 चौकों के साथ 58 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि उस्मान खान ने 31 रन का योगदान दिया। इनके अलावा, कप्तान मोहम्मद मिथुन ने 25 रन की पारी खेली। विपक्षी खेमे से नाहिद राणा ने सर्वाधिक 3 विकेट निकाले। फहीम अशरफ ने 2 विकेट हासिल किए।
सीजन के 28वें मैच में राजशाही वॉरियर्स ने चटोग्राम रॉयल्स के खिलाफ 3 विकेट से जीत हासिल की।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी चटोग्राम रॉयल्स 19.5 ओवरों में 125 रन पर सिमट गई। इस टीम की ओर से आसिफ अली ने 24 गेंदों में 39 रन की पारी खेली, जबकि महमूदुल हसन जॉय ने 19 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेमे से तैजुल हसन साकिब ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि रयान बर्ल और जहांदाद खान ने 2-2 विकेट निकाले।
इसके जवाब में वॉरियर्स ने 19.3 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। वॉरियर्स के लिए अकबर अली ने 40 गेंदों में सर्वाधिक 48 रन बनाए, जबकि मुशफिकुर रहीम ने 46 रन की पारी खेली। रॉयल्स की ओर से शोरिफुल इस्लाम ने 3, जबकि मेहदी हसन ने 2 विकेट हासिल किए।

