बिहार: अवैध खनन के खिलाफ गयाजी में चला अभियान, 24 ट्रैक्टर जब्त

0
7

गयाजी, 17 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार सरकार के अवैध खनन के खिलाफ कड़ाई से पालन करने के निर्देशों के बाद गयाजी जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ चलाए गए अभियान में पिछले 24 घंटे के दौरान 24 ट्रैक्टरों को ट्रॉली सहित जब्त किया गया है।

बताया गया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध खनन के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। इस कड़ी में 16 जनवरी और 17 जनवरी को विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई। बोधगया थानाक्षेत्र के ग्राम तितौया में परिवहन, खनन एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध संयुक्त छापेमारी कर दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया तथा एक ट्रैक्टर मौके से फरार हो गया।

उक्त तीन ट्रैक्टरों के विरुद्ध नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज करते हुए 3.30 लाख रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। इसी तरह परैया थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में संलिप्त दो ट्रैक्टरों को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई तथा 2.20 लाख रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया।

इसी दौरान, भदवर थाना से समन्वय स्थापित कर अवैध खनन में संलिप्त एक ट्रैक्टर एवं एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया तथा 1.10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी कड़ी में मुफ्फसिल थानाक्षेत्र में भदेजा गांव के निकट फल्गु नदी के तट पर अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ खनन विभाग एवं पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई।

छापेमारी दल को देखकर अवैध खननकर्ता भाग निकले, लेकिन मौके पर मौजूद 18 ट्रैक्टरों को जब्त कर मुफ्फसिल थाना परिसर में लाया गया तथा संबंधित वाहनों, उनके चालक एवं मालिक के विरुद्ध विधिवत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। नदी क्षेत्र से बालू के अवैध उत्खनन के फलस्वरूप अवैध खननकर्ताओं पर लगभग 1.09 करोड़ रुपये तथा ट्रैक्टरों पर लगभग 18 लाख रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।

खनन विभाग के अधिकारी ने कहा कि जो लोग अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।