प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर उत्साहित दिखे लोग, कहा- काजीरंगा कॉरिडोर से मिलेगी असम को नई दिशा

0
7

गुवाहाटी, 18 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम के नगांव जिले के 6,950 करोड़ से ज्यादा के काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे और दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर असम के लोगों में जबरदस्त उत्साह है। भाजपा विधायक दिप्लू रंजन शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके पास इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए एक असली विजन है।

दिप्लू रंजन शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, “आज के समय में ‘मोदी मतलब बिजनेस’ और ‘मोदी मतलब विकास’ है, जिससे ‘विकसित भारत 2047’ का संकल्प भी सिद्ध होता है। रविवार को पीएम मोदी असम में लगभग 7 हजार करोड़ रुपए की लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में हमारा संकल्प असम को देश के टॉप-5 राज्यों की सूची में शामिल कराना है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी भी लगातार असम की मदद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि करीब 36 बार पीएम ने असम का दौरा किया है और लगभग 75 बार वे पूर्वोत्तर राज्यों में आए। वह हमेशा दीर्घकालिक दृष्टि के साथ आते हैं।

पीएम मोदी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। वह असम के लिए भी बहुत कुछ कर रहे हैं, इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद। काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से स्थानीय लोगों को काफी सुविधाएं होंगी। सिर्फ आना-जाना नहीं, बल्कि इससे व्यापार को लेकर भी नए रास्ते खुलेंगे।

स्थानीय लोगों ने कहा कि काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट असम के लिए एक नया दौर लेकर आएगा। इसकी वजह से यातायात में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का काम और असम के लोगों के प्रति प्यार बहुत अच्छा लगता है। इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।

एक महिला ने कहा कि यह गर्व की बात है कि इतने सालों बाद पीएम मोदी आ रहे हैं। हम उनका स्वागत करते हैं। वह देश और राज्य के लिए अच्छा कर रहे हैं।