बिहार: राजद ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, जदयू ने कसा तंज ‎

0
8

पटना, 18 जनवरी (आईएएनएस)। राजद के नेता तेजस्वी यादव के पटना वापस लौटने के बाद पार्टी में बैठकों का दौर जारी है। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार को लेकर मंथन किया जा रहा है। इस बीच, पार्टी ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है।

‎बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं, जिसमें कई लोगों को नई जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि बैठक में राजद के प्रमुख लालू यादव के स्वास्थ्य को देखते हुए तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। हालांकि पार्टी के नेता इसे लेकर खुलकर नहीं बोल रहे हैं। ‎बैठक में विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने वाले नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर सहमति बनाए जाने की संभावना है।

इधर, राजद के ताबड़तोड़ बैठकों को लेकर जदयू ने तंज कसा है। जदयू नेता अभिषेक झा ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने पर कहा कि विपक्ष के नेता अपनी भूमिका को नहीं समझते हैं। चुनाव में हार-जीत लगी रहती है और यही लोकतंत्र की खूबसूरती है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि होना तो यह चाहिए था कि वे सकारात्मक विपक्ष के रूप में सरकार की नीतियों में जो कमियां उन्हें दिखती, जनता की आवाज बनकर वे उसे बुलंद करते, लेकिन वे तो घूमने बाहर चले गए। उन्होंने इस दौरान यह भी दावा किया कि राजद के कई विधायक एनडीए के संपर्क में हैं। ‎

उल्लेखनीय है कि शनिवार को तेजस्वी यादव ने राजद के विधायकों, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों सहित अन्य नेताओं के साथ बैठक की थी, जबकि शुक्रवार को उन्होंने सांसदों के साथ मंत्रणा की थी। ‎बता दें कि राजद नेता जल्द ही बिहार की यात्रा पर भी निकलने वाले हैं। ‎ ‎

–आईएएनएस

‎एमएनपी/एएस