इंडोनेशिया: लापता एटीआर 42-500 विमान का मलबा बरामद

0
12

जकार्ता, 18 जनवरी (आईएएनएस)। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इंडोनेशियाई बचाव दल ने दक्षिण सुलावेसी के पांगकेप रीजेंसी में माउंट बुलुसाराउंग पर दुर्घटनाग्रस्त एटीआर 42-500 विमान से एक पीड़ित को ढूंढ निकालने का दावा किया है।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार पीड़ित पहाड़ की ढलान पर मिला और उसे फिलहाल टोंपोबुलु गांव में सर्च एंड रेस्क्यू (एसएंडआर) कमांड पोस्ट पर ले जाया जा रहा है।

हसनुद्दीन मिलिट्री रीजनल कमांड के कमांडर, मेजर जनरल बांगुन नावको ने स्थानीय मीडिया के हवाले से एसएआर पोस्ट पर पत्रकारों को बताया, “आज, हमारे पास अच्छी खबर है। हमारी टीम ने विमान के मलबे के कई टुकड़ों को निकालने के अलावा एक पीड़ित को भी ढूंढ निकाला है।”

उन्होंने कहा, “हम अभी उसे टॉम्पोबुलु में अजू कमांड पोस्ट तक निकालने का काम कर रहे हैं।”

बांगुन ने पीड़ित की हालत, जिसमें उसकी पहचान भी शामिल है, कन्फर्म नहीं कर सका है।

नावको ने कहा कि पीड़ित की हालत और पहचान की अभी पुष्टि नहीं हुई है, क्योंकि बचाव दल अभी भी मुश्किल इलाके में बचाव कार्य पर ध्यान दे रहा है।

उन्होंने कहा, “हम अभी पीड़ित की हालत के बारे में विस्तार से नहीं बता सकते। यह साफ है कि इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है क्योंकि हालात बहुत मुश्किल हैं।” उन्होंने आगे कहा कि पीड़ित मलबे वाली जगह से ज्यादा दूर नहीं था।

बुकित ने कहा कि माउंट बुलुसरांग की चोटी पर अभी कोहरा है। इसके अलावा, खड़ी चढ़ाई भी एक चुनौती है।

रिपोर्ट के अनुसार, एटीआर 42-500 विमान का दक्षिण सुलावेसी प्रांत के मारोस रीजेंसी के ऊपर संपर्क टूट गया था। विमान शनिवार को योग्याकार्ता से मकासर के लिए उड़ान भर रहा था, जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल से उसका संपर्क टूट गया था।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जिस समय विमान का संपर्क टूटा, उस समय उसमें 10 लोग सवार थे, जिनमें सात क्रू मेंबर और तीन यात्री शामिल थे।