बीबीएल: सैम करन का ऑलराउंड शो, ब्रिसबेन हिट को सिडनी सिक्सर्स ने 5 विकेट से हराया

0
9

गाबा, 18 जनवरी (आईएएनएस)। बिग बैश लीग में रविवार को ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच गाबा में एक रोमांचक मैच खेला गया। सैम करन के धमाकेदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने ब्रिसबेन हीट को 5 विकेट से हरा दिया।

सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। ब्रिसबेन हिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाए थे।

ब्रिसबेन हीट की तरफ से नाथन मैकस्वीनी ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए थे। 54 गेंदों पर खेली गई इस नाबाद पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए थे। माइकल नेसर ने 14 गेंदों पर 35 रन बनाए थे। इसके अलावा, मार्नस लाबुशेन ने 18 और मैक्स ब्रायंट ने 14 रन बनाए थे।

सिडनी सिक्सर्स की तरफ से माइकल स्टार्क ने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए। सैम करन ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए। सीन एबॉट और जोएल डेविस ने 1-1 विकेट लिए।

सिडनी सिक्सर्स ने 18.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। सिक्सर्स के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सैम करन ने 27 गेंद पर 2 छक्के और 5 चौके लगाते हुए नाबाद 53 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। स्टीव स्मिथ ने भी 40 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। कप्तान मोएजेज हेनरिक्स ने 24 रन की पारी खेली। बाबर आजम फ्लॉप रहे और 7 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हुए।

सैम करन प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

सीजन के 10वें मैच में सिडनी सिक्सर्स की ये छठी जीत थी। इस जीत के साथ टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।