देवघर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्कर विनर म्यूजिशियन एआर रहमान हिंदी सिनेमा को ‘सांप्रदायिक’ कहकर लोगों के निशाने पर हैं। हालांकि, विवाद बढ़ता देख एआर रहमान ने अपने बयान पर सफाई दी।
उनका कहना है कि भारत सिर्फ मेरा घर नहीं, बल्कि प्रेरणा है और उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। अब मामले पर भाजपा सांसद और सिंगर मनोज तिवारी ने अपनी राय दी है। सांसद का कहना है कि वह एआर रहमान के बयान से सहमत नहीं हैं।
सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया से कहा, “मैं बहुत हैरान हूं क्योंकि मैं भी उनका फैन हूं। एआर रहमान साहब ने बहुत अच्छे-अच्छे म्यूजिक दिए हैं। लेकिन, ये समय-समय की बात होती है। कभी सबकुछ चल जाता है तो कभी सब कुछ बहुत धीमा हो जाता है। अब उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया, ये मेरी समझ के बाहर है। सभी को अपनी फिल्म हिट चाहिए, सभी के अपने गाने हिट चाहिए, लेकिन मैं उनके बयान से सहमत नहीं हूं।”
एआर रहमान के बयान पर राजनीतिक दलों से लेकर हिंदी सिनेमा के बड़े सिंगर्स तक ने अपनी राय रखी। कुछ लोगों ने सिंगर को सपोर्ट किया, लेकिन ज्यादातर लोगों को उनका बयान नकारात्मक लगा।
सिंगर शान ने म्यूजिशियन के बयान पर कहा था कि काम मिलना या न मिलना किसी के हाथ में नहीं है।
उन्होंने कहा था, “हिंदी सिनेमा और संगीत इंडस्ट्री में सांप्रदायिक पहलू नहीं है, और मुझे भी कभी काफी समय तक काम नहीं मिला था, लेकिन मैंने कभी इस चीज को पर्सनली नहीं लिया।”
दूसरी तरफ, एआर रहमान ने सफाई देते हुए वीडियो भी जारी किया है। उन्होंने वीडियो में कहा, “मेरे लिए संगीत हमेशा लोगों और संस्कृति से जुड़ने का तरीका रहा है और मेरे मन में देश और संगीत के लिए बहुत सम्मान और प्यार है। मुझे खुद के भारतीय होने पर गर्व महसूस होता है। भारत सिर्फ मेरा घर नहीं बल्कि प्रेरणा है और मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मुझे उम्मीद है कि मेरी भावनाओं को आप सभी अच्छे से समझने की कोशिश करेंगे।”
इसके अलावा, मनोज तिवारी ने पश्चिम बंगाल और झारखंड में ईडी की कार्रवाई से जुड़े सवाल पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, “पुलिस के दबाव देने से दबाव हटेगा नहीं। जांच से क्यों ही घबराना, कल को मनोज तिवारी की भी जांच हो सकती है। अगर कोई जांच से घबरा रहा है तो समझ लें कि दाल में कुछ काला है।”

