बिहार: मुजफ्फरपुर में महिला और तीन बच्चों की मौत के मामले में अपहरणकर्ता गिरफ्तार

0
6

मुजफ्फरपुर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले स्थित अहियापुर थाना क्षेत्र में एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने रविवार को अपहरणकर्ता आमोद कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति महिला का कथित प्रेमी बताया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर के नगर पुलिस अधीक्षक मो. मोहिबुल्लाह अंसारी ने रविवार को बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदवारा घाट पुल के नीचे बूढ़ी गंडक नदी के किनारे से पुलिस ने गुरुवार को महिला और तीन बच्चों का शव बरामद किया था। शव बरामद होने की सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए।

मृतकों की पहचान कृष्ण मोहन कुमार की पत्नी ममता कुमारी, उनके बेटे आदित्य कुमार (6), अंकुश कुमार (4), और पुत्री कृति कुमारी के रूप में हुई थी। इससे पहले मृतक महिला के पति ने 10 जनवरी को अहियापुर थाना में पत्नी और बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

कृष्ण मोहन का कहना था कि वह काम पर गया था। उसी दौरान उसकी पत्नी अपने तीनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई। काफी देर तक जब वे वापस नहीं लौटे तो आसपास खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उसके बाद 12 जनवरी को उसके पास दो अलग-अलग नंबरों से फोन आया कि उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया गया है और यदि पुलिस को सूचना दी गई तो उसकी हत्या कर दी जाएगी।

नगर पुलिस अधीक्षक मो. मोहिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि ममता देवी का आमोद कुमार के साथ लंबे समय से करीबी संबंध था और दोनों के बीच मोबाइल पर लगातार बातचीत होती थी। जांच में दोनों की कई तस्वीरें भी प्राप्त हुईं। मृतक महिला के पति को आमोद कुमार द्वारा ही फोन कर अपहरण की सूचना दी थी।

पूछताछ में आमोद कुमार ने अपना अपराध स्वीकार भी किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में अभी भी आत्महत्या और हत्या के मामले में उलझी हुई है। पुलिस अभी भी पोस्टमार्टम तथा एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इधर, बताया जा रहा है कि मृतक महिला के पति से भी पुलिस जल्द पूछताछ करने वाली है।