शरणार्थियों को नहीं, घुसपैठियों को घबराने की जरूरत है : जगन्नाथ सरकार

0
8

नादिया, 18 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा नेता जगन्नाथ सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर सहमति जताई है, जिसमें उन्होंने मालदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शरणार्थियों को डरने की जरूरत नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं यह बात पूरी गंभीरता से कहता हूं कि जो हमारे शरणार्थी हैं, जो मतुआ, नामशूद्र समुदाय के लोग हैं, जो पड़ोसी देशों में धर्म के आधार पर होने वाली हिंसा से बचने के लिए यहां आए हैं, उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसे साथियों को संविधान ने भारत में रहने का हक दिया है। हमने सीएए के माध्यम से शरणार्थियों को पूरी सुरक्षा दी है।

इस बयान पर भाजपा नेता जगन्नाथ सरकार ने कहा कि पीएम बिल्कुल सही कह रहे हैं। जो भी शरणार्थी हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। घबराना तो उन घुसपैठियों को चाहिए जो अवैध रूप से यहां आए हैं।

उन्होंने कहा कि शरणार्थियों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठिए यहां अवैध रूप से नागरिक बन गए हैं। ममता बनर्जी की सरकार इन्हीं घुसपैठियों को बचाने के लिए लड़ रही है। ममता बनर्जी को इस बात का भय है कि एसआईआर के जरिए उनके घुसपैठिए वोटर बाहर हो जाएंगे, तो वे विधानसभा चुनाव हार जाएंगी। घुसपैठियों को बचाने के लिए ममता बनर्जी आए दिन हंगामा कर रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के सिंगूर में 830 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। भाजपा नेता जगन्नाथ सरकार ने कहा कि अभी हमारा चैतन्य धाम, नबद्वीप-जिसे इस्कॉन मैनेज करता है-दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर बन गया है। इसके साथ ही रामकृष्ण के प्रभाव के कारण, सिंगूर में जो उद्घाटन हो रहा है, उससे बहुत लोग यहां आएंगे।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। एनडीए सरकार में विकास हो रहा है। भारत दिन-प्रतिदिन मजबूत हो रहा है। ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम 2047 तक ‘विकसित भारत’ का लक्ष्य जरूर पूरा करेंगे, मेरा ऐसा मानना है।