अमरोहा: नेशनल हाईवे-9 पर कार ने बाइक में मारी टक्कर, किशोर की मौत, एक घायल

0
7

अमरोहा, 19 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में नेशनल हाईवे-9 पर हुए एक्सीडेंट में 17 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा जोया क्षेत्र के पास हु कार और बाइक की टक्कर से हुआ।

निलिखेड़ी गांव निवासी एतेशाम बाइक पर अपने साथी मासूम हसन के साथ जोया से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वे नेशनल हाईवे-9 पर पहुंचे, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर जा गिरे, जबकि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई।

हादसे में 17 वर्षीय एतेशाम की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ बाइक पर सवार मासूम हसन गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है

हादसे के बाद नेशनल हाईवे-9 पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के कारण सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू कराया।

प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण बताया जा रहा है। पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है और मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घायलों का इलाज जारी है, डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। दूसरे वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि लोगों को वाहन धीमे चलाने की सलाह दी जा रही है। तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी ने एक परिवार से उसका लाल छीन लिया।