‘एक दिन गिग वर्कर के तौर पर बिताया’, राघव चड्ढा ने डिलीवरी बॉयज की मुश्किलों को दिखाया

0
6

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के डिलीवरी पार्टनर्स के सपोर्ट में आए और उनकी यूनिफॉर्म भी पहनी, एक दिन के लिए ‘गिग वर्कर’ बने और सोमवार को उनके साथ अपने मुश्किल सेशन का पूरा वीडियो शेयर किया।

एक घंटे के वीडियो में गिग वर्कर्स की रोजाना की मुश्किलों को दिखाते हुए राज्यसभा सांसद उनके पेशे की कठिनाइयों को सामने लाए, जिससे आखिरकार सरकार को इस पर ध्यान देना पड़ा और जरूरी सुधार करने पड़े।

राघव चड्ढा हाल ही में शहर की सड़कों पर एक डिलीवरी पार्टनर बने ताकि गिग वर्कर्स को रोजाना काम में आने वाली चुनौतियों को उजागर किया जा सके।

आप सांसद ने इस अनुभव का एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया, जिसमें देश की राजधानी की सड़कों पर डिलीवरी पार्टनर्स की जिंदगी के एक दिन की झलक दिखाई गई है।

यह पहल आप सांसद के उस बड़े कैंपेन का हिस्सा है, जिसका मकसद गिग वर्कर्स के साथ एकजुटता दिखाना और इस बात पर भी ज़ोर देना है कि वे भी इंसान हैं, सिर्फ डेटा पॉइंट्स नहीं।

वीडियो में सांसद एक क्विक-कॉमर्स कंपनी की जैकेट पहने हुए और एक गिग वर्कर के साथ दोपहिया वाहन पर पीछे बैठे हुए दिख रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए आप सांसद ने को-डिलीवरी पार्टनर के तौर पर अपने अनुभव के बारे में बताया और लिखा, “संसद में भाषण से लेकर गिग वर्कर्स के साथ अनगिनत मीटिंग्स तक, मैंने उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाई है, लेकिन सिर्फ शब्द काफी नहीं थे। इसे सच में समझने के लिए, मैंने इसे खुद जिया।”

उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली की कड़ाके की ठंड में, मैंने ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय शिवम के साथ पूरी रात की शिफ्ट में दो पहियों पर काम किया, ट्रैफिक और ठंड का सामना करते हुए ऑर्डर डिलीवर किए।”

दिन के दौरान राज्यसभा सांसद ने शिवम से करीब से बातचीत की, जिन्होंने ऑर्डर डिलीवर करते समय गिग वर्कर्स को होने वाली मुश्किलों के बारे में बताया।

शिवम ने उन्हें बताया कि डिलीवरी पार्टनर्स को अक्सर सख्त 10-मिनट की डिलीवरी टाइमलाइन पूरी करने के लिए तेज स्पीड से गाड़ी चलाने और कभी-कभी गलत रास्ते लेने के लिए मजबूर किया जाता है।

उन्होंने यह भी बताया कि भारी बारिश, ठंड की लहरों और बहुत ज्यादा गर्मी सहित मौसम की किसी भी स्थिति में काम जारी रहता है।

वीडियो में राघव चड्ढा को गिग वर्कर्स के साथ खाना खाते हुए भी दिखाया गया है, जिससे यह और साफ होता है कि वह उनकी काम करने की स्थितियों को करीब से समझने की कोशिश कर रहे हैं।

पिछले कुछ हफ्तों से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा गिग वर्कर्स के समर्थन में खुलकर बोल रहे हैं।

नए साल की शाम को उन्होंने देश भर के गिग वर्कर्स को सपोर्ट दिया, जिन्होंने बड़ी डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से सही सैलरी, बेहतर काम की स्थिति और सोशल सिक्योरिटी की मांग करते हुए देशव्यापी सांकेतिक हड़ताल की थी।

उन्होंने नए साल की शाम दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में विरोध कर रहे गिग वर्कर्स के साथ बातचीत करते हुए बिताई, जहां कई कंपनियों से जुड़े डिलीवरी पार्टनर अपनी माँगें रखने के लिए इकट्ठा हुए थे।

चड्ढा ने कहा कि यह विरोध शांतिपूर्ण था और इसका मकसद सिर्फ़ गिग वर्कर्स की मुश्किलों की तरफ ध्यान दिलाना था, जो भारत के शहरी वर्कफोर्स और इकॉनमी का एक जरूरी हिस्सा हैं।

इसके बाद, 4 जनवरी को राज्यसभा सांसद ने सोशल मीडिया पर गिग वर्कर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी नियमों के ड्राफ्ट को जारी करने की बात बताई।

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “सभी गिग वर्कर्स और डिलीवरी पार्टनर्स को बधाई। आपके लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार के सोशल सिक्योरिटी नियमों का ड्राफ्ट आपके काम को पहचान, सुरक्षा और सम्मान देने की दिशा में पहला कदम है। भले ही प्लेटफॉर्म्स ने आपकी बात नहीं सुनी, लेकिन इस देश के लोगों और सरकार ने सुनी। यह एक छोटी जीत है, लेकिन एक महत्वपूर्ण जीत है।”