सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की ‘दो दीवाने शहर में’ 20 फरवरी को होगी रिलीज

0
9

मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ में नजर आएंगे। सोमवार को मेकर्स ने टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। यह फिल्म वेलेंटाइन सीजन के दौरान रिलीज की जाएगी, जो कि फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा है।

अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया। उन्होंने लिखा, “हर इश्क परफेक्ट नहीं होता, पर काफी होता है। इस शहर की एक इंपरफेक्ट लव स्टोरी। फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है और इस वेलेंटाइन पर इश्क से इश्क हो जाएगा।”

1 मिनट 8 सेकंड के टीजर में फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, बल्कि 1977 की क्लासिक फिल्म ‘घरौंदा’ के मशहूर गाने ‘दो दीवाने शहर में’ पर फोकस किया गया है। इस गाने पर मृणाल और सिद्धांत के किरदार झूमते नजर आते हैं।

यह गाना रुना लैला और भूपेंद्र सिंह ने मिलकर गाया है, और इसके लिरिक्स गुलजार ने लिखे हैं। वहीं, गाने को जयदेव ने डायरेक्ट किया है।

वहीं, टीजर की शुरुआत में कपल रोमांटिक अंदाज में दिखाए गए हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ प्यार भरे पलों को जीते दिख रहे हैं, लेकिन आखिरी में दर्द और ट्रेजडी दिखाई गई है, जिसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्विस्ट लाने के लिए फिल्म में इमोशंस, ब्रेकअप या चुनौतियां भी होंगी।

रवि उद्यावर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ को संजय लीला भंसाली प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार भी हैं। फिल्म की कहानी एक अनोखे और खूबसूरत रोमांस को दर्शाती है। फिल्म 20 फरवरी को रिलीज होगी।

अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी इससे पहले फिल्म ‘धड़क-2’ में तृप्ति डिमरी के साथ नजर आए थे। हालांकि, फिल्म सिनेमाघरों में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी थी। इसके बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था।