मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद भोजपुरी सिनेमा की हिट मशीन खेसारी लाल यादव काम पर दोबारा फोकस कर रहे हैं।
साल की शुरुआत से ही अभिनेता ने कई बैक-टू-बैक गाने रिलीज किए हैं, लेकिन अब ‘श्री 420’ के बाद वे नई फिल्म में दिखने वाले हैं। अभिनेता ने अपनी नई फिल्म का पहला लुक रिलीज कर दिया है, जो रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
खेसारी लाल यादव फिल्मों में अपनी कॉमेडी और एक्शन दोनों के लिए जाने जाते हैं, और उनकी आगामी फिल्म का पोस्टर देखकर भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म कॉमेडी से भरी होने वाली है।
अभिनेता की आगामी फिल्म का टाइटल है ‘डीजे खेसारी’। पोस्ट में अभिनेता डिस्को-डांसर की वाइब देते हुए चमकीले कपड़ों में दिख रहे हैं। गले में सीडी की लंबी माला पहनी है और कानों पर गोल्डन हेडफोन भी लगाया है। पोस्टर को देखकर साफ है कि फिल्म में म्यूजिक, मस्ती और एंटरटेनमेंट तीनों का ट्रिपल डोज मिलने वाला है।
फिल्म के निर्माता जितेंद्र कुमार राय और अमृत कुमार राय हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। पोस्टर को देखकर खेसारी के फैंस को पवन सिंह की याद आ रही है। यूजर्स का कहना है कि इतना शानदार पोस्टर देखकर पवन सिंह देश छोड़कर जाने वाले हैं।
इससे पहले खेसारी की ‘श्री 420’ रिलीज हुई थी, जिसमें खेसारी लोगों को करोड़ों का चूना लगाते दिखे। फिल्म में खेसारी खुद को बड़ा हीरो बताकर बड़े करोड़पति सेठों को ठगते हैं। फिल्म अभी टीवी पर ही रिलीज हुई है, लेकिन फैंस फिल्म के यूट्यूब रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
खेसारी फिल्मों के अलावा, अपने म्यूजिक एलबम को भी रिलीज करने पर फोकस कर रहे हैं। नए साल की शुरुआत के साथ ही अभिनेता ‘रुमलिया’, ‘ए पिया’, ‘राजा हमरा से’, ‘3 थाने’, और ‘बुलबुल’ जैसे हिट गाने दे चुके हैं। उनका और आकांक्षा पुरी का नया गाना ‘राजा हमरा से’ 10 दिन में 8 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है।

