भाजपा की सरकार आने के बाद पश्चिम बंगाल में आएगी इंडस्ट्री: दिलीप घोष

0
9

कोलकाता, 19 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की रविवार को सिंगूर में हुई रैली के बाद भाजपा नेताओं ने दावा किया कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद इंडस्ट्री आएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगूर में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी सरकार को जनता सबक सिखाने वाली है। बंगाल में अब असली परिवर्तन चाहिए। 15 साल के महाजंगलराज को अब बदलना है।

कोलकाता में भाजपा नेता दिलीप घोष ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सिंगूर की जनसभा में जो कहा है वह बिल्कुल सही है। बंगाल में परिवर्तन होगा।

उन्होंने कहा कि बंगाल में इंडस्ट्री तभी आएगी, जब यहां भाजपा की सरकार सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि बिहार और ओडिशा को देखिए, हमने वहां सभी जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया है। ओडिशा में भाजपा के सत्ता में आने के एक से डेढ़ साल के अंदर ही नई कंपनियों ने काम शुरू कर दिया।

दिलीप घोष ने बंगाल की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था अच्छी स्थिति में नहीं है और सरकार की कोई जवाबदेही नहीं है। जब तक यह सरकार सत्ता में रहेगी, कोई इंडस्ट्री यहां नहीं आएगी। भाजपा की सरकार आगे आने वाली है, केंद्र सरकार यहां इंफ्रास्ट्रक्चर दे रही है।

वहीं, भाजपा नेता बंकिम चंद्र घोष ने कहा कि देश में विकास प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। भारत में लगातार इंडस्ट्री लगाई जा रही हैं। जहां-जहां वे जाते हैं, वहां इंडस्ट्री लगाई जा रही हैं। सिंगूर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि बंद पड़े कारखानों को फिर से शुरू कराया जाएगा। डबल इंजन की सरकार बनेगी तो इंडस्ट्री आएगी। चुनाव से पहले एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी बंगाल आएंगे और करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे, जिससे बंगाल में विकास की धारा बहेगी।

उन्होंने प्रदेश की ममता सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि टीएमसी की सरकार में इंडस्ट्री नहीं है और जो हैं भी, वे भी भाग रहे हैं।