हरिद्वार, 19 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में 25 जनवरी को भव्य हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सनातन धर्म की अलख जगाने वाले साधु-संत हिस्सा लेंगे।
हरिद्वार में आईएएनएस से बातचीत में गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि हरिद्वार के पवित्र शहर में इस महीने की 25 तारीख को गंगा नदी के पावन तट पर एक भव्य हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। हरिद्वार के साथ-साथ देश के दूर-दराज के स्थानों से सनातन धर्म के भक्त और अनुयायी इस शानदार कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह उत्तराखंड में इस तरह का पहला सम्मेलन होगा। यह एक दिव्य और भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है। निश्चित रूप से हिंदू समाज के पुनर्जागरण के लिए पूरे देश में हिंदू सम्मेलन हो रहे हैं, लेकिन मां गंगा की पावन भूमि से उत्तराखंड हिंदू समाज को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। यह सनातन धर्म के लिए एक सुनहरा अवसर है।
उन्होंने कहा कि भारत का हिन्दू जाग रहा है, हमारे पूर्वजों ने जो सपना देखा था, वह हम देखने में सफल हुए। अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर 500 साल के संघर्ष के बाद बनकर तैयार हुआ है। अब अयोध्या में हम राम मंदिर के दर्शन कर पा रहे हैं। यह हिंदू समाज के लिए स्वर्णिम अवसर है। हिंदू चेतना का कालखंड चल रहा है और भारत वर्ष में सनातन चेतना प्रबल हो रही है।
उन्होंने हरिद्वार में आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदुओं का जागरण है। मुझे लगता है कि यह हिंदू सम्मेलन आगे चलकर वैश्विक स्तर का सम्मेलन बन जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ हिन्दुओं के लिए है और यहां हिन्दू धर्म के साधु-संत ही हिस्सा लेंगे। देशभर के कई हिस्सों से महामंडलेश्वर सम्मेलन में भाग लेंगे।
दूसरी ओर अहिंदू निषेध प्रवेश क्षेत्र के पोस्टर को लेकर उन्होंने कहा कि कानून की बुनियादी जानकारी हर नागरिक के लिए अनिवार्य है। हाल के दिनों में सामने आई कुछ घटनाओं के बाद गंगा सभा ने यह महसूस किया कि लोगों को नियम और कानून के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी हो गया है। इसी उद्देश्य से हरिद्वार के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता से जुड़े बोर्ड लगाए गए हैं, ताकि आमजन, श्रद्धालु और पर्यटक कानून की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें।

