मेलबर्न, 19 जनवरी (आईएएनएस)। वर्ल्ड नंबर 4 नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में शानदार शुरुआत की है। सर्बियाई दिग्गज ने पेड्रो मार्टिनेज के खिलाफ 6-3, 6-2, 6-2 से जीत दर्ज करते हुए रिकॉर्ड 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए अपने अभियान का शानदार आगाज किया है।
38 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी 11वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब और ऐतिहासिक 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की कोशिश में हैं। ऐसा करने पर वह ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट से आगे निकल जाएंगे।
हालांकि, जोकोविच को वर्ल्ड नंबर 1 यानिक सिनर और कार्लोस अल्काराज से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, जिन्होंने हाल के वर्षों में ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में दबदबा कायम किया है।
नोवाक जोकोविच ने रॉड लेवर एरिना में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के पहले राउंड में अपने जाने-माने कंट्रोल और एफिशिएंसी का प्रदर्शन करते हुए स्पेनिश खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराया। इस आसान जीत के साथ जोकोविच ने दूसरे राउंड में जगह बनाते हुए इरादे साफ कर दिए, जहां उन्हें बेजोड़ सफलता मिली है।
जोकोविच मुकाबले की शुरुआत से ही हावी नजर आए, उन्होंने अपनी सटीक सर्विस और लगातार बेसलाइन निरंतरता का इस्तेमाल करके मार्टिनेज पर लगातार दबाव बनाए रखा। वहीं, पेड्रो मार्टिनेज मैच में अपनी पकड़ बनाने के लिए संघर्ष करते रहे।
24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने मैच के दौरान 14 ऐस लगाए और एक भी डबल फॉल्ट नहीं किया, जो टूर्नामेंट की शुरुआत में ही उनकी सर्विस की धार को दिखाता है। उन्होंने अपनी पहली सर्विस पर 93 प्रतिशत और दूसरी सर्विस पर 85 प्रतिशत प्वाइंट्स जीते, जिससे मार्टिनेज को चुनौती देने के बहुत कम मौके मिले।
मार्टिनेज ने सिर्फ दो ऐस लगाए और छह डबल फॉल्ट किए, उन्हें जोकोविच की डेप्थ और वैरायटी से निपटना मुश्किल लगा। हालांकि स्पेनिश खिलाड़ी ने कुछ मौकों पर प्रतिरोध दिखाया, खासकर लंबी रैलियों में, लेकिन वह किसी भी ब्रेक प्वाइंट के मौके को भुना नहीं पाए।
इसके विपरीत, जोकोविच ने अपने 12 ब्रेक-प्वाइंट मौकों में से पांच को भुनाया। उन्होंने मैच में कुल 98 अंक हासिल किए, जबकि मार्टिनेज ने 57 अंक हासिल किए, जो मुकाबले के एकतरफा होने को दर्शाता है।

