मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के आगामी एपिसोड में नजर आने वाले गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के बारे में खुलकर बात की। दिलजीत ने कहा कि वह सोचते थे कि वह पंजाब से हैं इसलिए ‘चमकीला’ को बेहतर समझेंगे।
दिलजीत ने कहा कि उन्होंने फिल्म निर्माता इम्तियाज अली के दृष्टिकोण के सामने “पूरी तरह से आत्मसमर्पण” कर दिया है।
दिलजीत ने कहा, “मैं सोचता था कि मैं पंजाब से हूं, इसलिए मैं चमकीला को बेहतर समझूंगा। लेकिन इम्तियाज से मिलने के बाद मैंने पूरी तरह से उनके सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
उन्होंने कहा, ”फिल्म का किरदार ‘चमकीला’ जिस तरह से खड़ा होता था, बोलता था, प्रतिक्रिया करता था और जिस तरह से वह सोचता था। इसको लेकर इम्तियाज ने काफी रिसर्च की थी।”
‘अमर सिंह चमकीला’ एक हिंदी बायोपिक ड्रामा है, जिसमें परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है।