सदन में हंगामा बंद करे विपक्ष, जनता के मुद्दे को उठाए: दिलेश्वर कामैत

0
10

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। संसद के आगामी बजट सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक को लेकर जदयू सांसद दिलेश्वर कामैत ने विपक्ष के रवैये पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विपक्ष को सदन में हंगामा करने के बजाय जनता से जुड़े मुद्दों को उठाना चाहिए, क्योंकि उन्हें जनता ने चुनकर भेजा है।

दिलेश्वर कामैत ने मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से खासस बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी हमेशा विपक्ष से यह कहती रही है कि आप जनता के प्रतिनिधि हैं, इसलिए सदन में जनता की समस्याओं और अपने मुद्दों को रखें। लेकिन पिछले सत्र के दौरान विपक्ष ने लगातार हो-हल्ला कर संसद की कार्यवाही को बाधित किया, जिससे सदन ठीक से चल नहीं पाया। उन्होंने कहा कि इस व्यवहार का जवाब जनता ने बिहार विधानसभा चुनाव में दे दिया है। बिहार चुनाव का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने प्रचंड बहुमत देकर राज्य में एनडीए की सरकार बनाई, जबकि विपक्ष का नामोनिशान मिटता जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह साफ दिखता है कि जनता किसके काम को पसंद कर रही है और किसके रवैये को नकार रही है।

दिलेश्वर कामैत ने कहा कि देश के हित में लगातार काम हो रहा है और अगर विपक्ष के पास कोई सवाल या समस्या है तो उसे सदन में उठाना चाहिए। सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन केवल सदन को बाधित करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि संसद बंद कर देने से न तो जनता की परेशानी दूर होती है और न ही लोकतंत्र मजबूत होता है। अपने दल की ओर से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को जनहित में सदन में अपनी बात रखनी चाहिए, ताकि संसद सुचारु रूप से चले और जनता की समस्याओं का समाधान निकल सके। उनका कहना था कि संसद का मुख्य उद्देश्य यही है कि सरकार के सामने जनता की समस्याएं रखी जाएं और उनका समाधान हो।

जदयू सांसद ने विपक्ष से आग्रह करते हुए कहा कि वह सकारात्मक भूमिका निभाए, सदन की कार्यवाही को बाधित न करे और लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन करते हुए जनता के हित में काम करे। उन्होंने कहा कि सरकार सहयोग के लिए हमेशा तैयार है, लेकिन विपक्ष को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।