केंद्रीय विद्यालय विदिशा में गरिमामय ढंग से मनाया गया गणतंत्र दिवस

0
30

विदिशा : 26 जनवरी/ भारत गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर केंद्रीय विद्यालय विदिशा में एक भव्य, गरिमामय एवं पूर्णतः अनुशासित समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन केंद्रीय विद्यालय संगठन की परंपराओं, अनुशासन एवं राष्ट्रनिष्ठा के अनुरूप संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संविधान के प्रति सम्मान, लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ तथा राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना रहा।

समारोह का शुभारंभ प्रातः निर्धारित समय पर माननीय मुख्य अतिथि के आगमन के साथ हुआ। विद्यालय परिवार द्वारा हरित पौध भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का विधिवत ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण एवं अभिभावकों ने सावधान मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया, जिससे पूरा वातावरण देशप्रेम और राष्ट्रीय गौरव से ओत-प्रोत हो गया।

ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती गीता भदौरिया ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने भारतीय संविधान की महत्ता, नागरिक कर्तव्यों तथा राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के सांस्कृतिक सत्र में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों, प्रेरक भाषणों, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की एकता, विविधता एवं गौरवशाली परंपराओं को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को उपस्थित शिक्षकगण एवं अभिभावकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा दी।

इस अवसर पर शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही केंद्रीय विद्यालय संगठन के अंतर्गत उत्कृष्ट गुणवत्तापूर्ण परीक्षा परिणाम प्रदान करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा का संचार किया।

समारोह के दौरान विद्यालय की प्राचार्य ने अपने संदेश में केंद्रीय विद्यालय संगठन की भूमिका, शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से संविधान में निहित मूल्यों को अपने आचरण में उतारने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि, शिक्षकगण, कर्मचारीगण, विद्यार्थियों एवं आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया।

कुल मिलाकर केंद्रीय विद्यालय विदिशा में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत सफल, अनुशासित एवं प्रेरणादायी रहा। इस आयोजन ने विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना, कर्तव्यबोध एवं देशभक्ति की भावना को और अधिक सशक्त किया।