रवीना ने बेटी राशा के साथ महाराष्ट्र के घृष्णेश्वर और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन

0
101

मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। एक्‍ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी बेटी राशा के साथ महाराष्ट्र के घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर और त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर में दर्शन किए।

रवीना ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की, जिनमें वह और उनकी बेटी मंदिर के बाहर नजर आ रही हैं।

कैप्शन के लिए अभिनेत्री ने लिखा, “ओम नमः शिवाय”।

घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले के वेरुल गांव में है। यह 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक है। त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर महाराष्ट्र के नासिक जिले में त्र्यंबकेश्वर तहसील के त्र्यंबक शहर में एक प्राचीन हिंदू मंदिर है।

रवीना को हाल ही में उनकी नवीनतम रिलीज ‘पटना शुक्ला’ में देखा गया। इस फिल्‍म की कहानी एक निडर वकील के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक छात्र को शिक्षा घोटाले में फंसता देखकर मामले को अपने हाथों में लेती है। लेकिन जल्‍द ही उसे पता चलता है कि वह एक मुख्यमंत्री उम्मीदवार के खिलाफ खड़ी है।

‘पटना शुक्ला’ डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।