मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने 77वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा आयोजित रिसेप्शन में शामिल होने के बाद आभार व्यक्त किया।
सामंथा ने बताया कि वह इतने प्रतिष्ठित समारोह का हिस्सा बनने का सपना भी नहीं देख सकती थीं और आज किस्मत और उनके देश ने उन्हें उस अकल्पनीय चीज को जीने का मौका दिया।
सामंथा ने एक इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट में अपने दिल की बात कहते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “बड़े होते समय कोई चीयरलीडर नहीं थे। कोई अंदर की आवाज नहीं थी, जिसने कभी यह सुझाव दिया हो कि मैं एक दिन यहां होऊंगी। ऐसे सपने एक समय इतने बड़े लगते थे कि उनके बारे में सोचना भी मुश्किल था। मैं बस आती रही, एक ऐसे देश में जिसने इसे ही काफी समझा।”
उन्होंने पोस्ट को ‘हमेशा आभारी’ और हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ खत्म किया।
इस इवेंट के लिए सामंथा ने गोल्डन जरी वाली एक शानदार हरी साड़ी पहनकर अपना बेस्ट लुक दिया।
सामंथा ने रिसेप्शन की कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह राष्ट्रपति भवन में पोज देती नजर आईं। पोस्ट में रिसेप्शन के इनविटेशन की एक तस्वीर भी शामिल थी।
इस इवेंट में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा, और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन हैं।
‘एट होम’ इवेंट एक पुरानी परंपरा है जो हर साल गणतंत्र दिवस पर भारत के संविधान को अपनाने का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया जाता है।
अगर काम की बात करें तो सामंथा अगली बार तेलुगु ड्रामा फिल्म ‘मा इंटि बंगारम’ में नजर आएंगी।
बीवी नंदिनी रेड्डी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को सामंथा अपने प्रोडक्शन हाउस ट्रालला मूविंग पिक्चर्स के तहत राज निदिमोरु और हिमांक दुवुरु के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं।
‘मा इंटि बंगारम’ का हाल ही में रिलीज हुआ ट्रेलर पहले ही फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा बटोर चुका है।

