बिहार: समृद्धि यात्रा में मधुबनी पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, 395 योजनाओं की दी सौगात

0
9

मधुबनी, 27 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समृद्धि यात्रा के क्रम में मंगलवार को मधुबनी जिला पहुंचे, जहां उन्होंने जिले के लोगों को 395 योजनाओं की सौगात दी तथा चल रही विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया।

सीएम नीतीश कुमार ने अररिया संग्राम स्थित कार्यक्रम स्थल से रिमोट के माध्यम से मधुबनी जिला के लिए 391 करोड़ रुपए की लागत से कुल 395 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 93 करोड़ रुपए की लागत से 294 योजनाओं का उद्घाटन तथा 298 करोड़ रुपये की लागत से 101 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

इस यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने झंझारपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट फेज-II (रिवर फ्रंट डेवलपमेंट) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विकासात्मक योजनाओं की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति की अधिकारियों से जानकारी ली।

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का कार्य बेहतर ढंग से निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने अररिया संग्राम स्थित पंचायत सरकार भवन का जायजा लिया तथा वहां लोगों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने ग्राम न्यायालय, ग्राम सभा कक्ष, पंचायत ज्ञान केंद्र को भी देखा। अधिकारियों ने बताया कि इस पंचायत ज्ञान केंद्र में अररिया संग्राम तथा आसपास के बच्चे आकर पढ़ाई करते हैं। मुख्यमंत्री ने अररिया संग्राम स्थित नवनिर्मित ‘जीविका भवन’ का फीता काटकर लोकार्पण किया एवं जीविका भवन की चाबी जीविका दीदियों को सौंपी।

लोकार्पण के बाद नवनिर्मित जीविका भवन के समक्ष जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉल को देखा। इस दौरान सीएम ने 26312 स्वयं सहायता समूह को बैंक लिंकेज के माध्यम से 301 करोड़ रुपए का सांकेतिक चेक तथा सतत् जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत 507 लाभार्थियों को 2 करोड़ 53 लाख रुपए का सांकेतिक चेक लाभार्थियों को प्रदान किया। उन्होंने पंचायत में दुर्गा मंदिर के निकट स्थित पोखर के चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य को भी देखा।