जम्मू-कश्मीर की अलग-अलग घटनाओं में दो पर्यटकों समेत चार लोगों की मौत

0
6

श्रीनगर, 28 जनवरी (आईएएनएस)। कश्मीर घाटी में बुधवार को हुई अलग-अलग घटनाओं में दो पर्यटकों सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि बांदीपोरा जिले में एक मकान गिरने से 10 लोग घायल हो गए।

अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर के अस्पतालों में बुधवार को दो पुरुष पर्यटकों को मृत अवस्था में लाया गया। डल झील के पास स्थित एक होटल से एक पर्यटक को बेहोशी की हालत में श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी तरनजीत सिंह के रूप में हुई है।

अन्य घटना में एक और पर्यटक को बेहोशी की हालत में जेवीसी बेमिना से एसकेआईएमएस सौरा रेफर किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह पर्यटक श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके के एक होटल में ठहरा हुआ था। एसकेआईएमएस सौरा पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान महाराष्ट्र निवासी रामचंद महिंद्राकर के रूप में की गई है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में मौत के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं शुरू कर दी गई हैं।

इसी बीच, श्रीनगर के एचएमटी इलाके में देर रात 44वीं बटालियन के एक सीआरपीएफ जवान की संदिग्ध हृदयाघात से मौत हो गई। मृतक की पहचान 44वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल हरिनाथ के रूप में हुई है। जवान ने रात के समय बेचैनी की शिकायत की थी और बाद में वह अपने कमरे में अचेत अवस्था में पाए गए। प्रारंभिक आकलन में मौत का कारण अचानक दिल का दौरा माना जा रहा है। हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए सभी आवश्यक कानूनी और चिकित्सकीय प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।

इसके अलावा, कुलगाम जिले में एक 32 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध रूप से दम घुटने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतक अपनी पत्नी के इलाज के लिए कुलगाम जिला अस्पताल के बाहर कार में हीटर चालू कर सो गया था। ठंड से बचने के लिए बंद कार में लंबे समय तक हीटर चलने के कारण दम घुटने की आशंका जताई जा रही है। बाद में वह कार के अंदर बेहोश पाया गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान कुलपोरा निवासी मोहम्मद यूसुफ मीर के पुत्र मशूक अहमद मीर के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए भेज दिया गया है।

एक अन्य घटना में बांदीपोरा जिले के हाजिन क्षेत्र के चंदेरगीर गांव में शोक सभा के दौरान अचानक एक दो मंजिला आवासीय मकान ढह गया, जिससे वहां मौजूद 10 लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि घर के मालिक की मृत्यु के बाद शोक व्यक्त करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे, जिससे मकान पर अत्यधिक भार पड़ गया और वह अचानक गिर गया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग मलबे के नीचे दब गए, जिन्हें बाद में स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से बाहर निकाला गया।

अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में घायल पांच लोगों को हाजिन के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य पांच को इलाज के लिए सफापोरा के अस्पताल ले जाया गया है। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मकान ढहने के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी है।