चौथा टी20: कॉन्वे-सीफर्ट के बीच शतकीय साझेदारी, मेहमान टीम ने दिया 216 रन का टारगेट

0
7

विशाखापत्तनम, 28 जनवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे और टिम सीफर्ट के बीच शतकीय साझेदारी के दम पर भारत को चौथे टी20 मैच में जीत के लिए 216 रन का टारगेट दिया है। टीम इंडिया शुरुआती तीनों मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। ऐसे में भारत इस मुकाबले को अपने नाम करते हुए ‘जीत का चौका’ लगाने के इरादे से उतरा है।

एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे और टिम सीफर्ट की सलामी जोड़ी ने कीवी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 8.2 ओवरों में 100 रन जुटाए। कॉन्वे 23 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए।

यहां से सीफर्ट ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 36 गेंदों में 3 छक्कों और 7 चौकों के साथ 62 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। इस बीच ग्लेन फिलिप्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 23 रन जुटाए।

फिलिप्स जब आउट हुए, उस समय तक कीवी टीम ने 12.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर 126 रन बना लिए थे। इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। फिलिप्स 16 गेंदों में 4 चौकों के साथ 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इस बीच डेरिल मिचेल ने एक छोर संभाल लिया। उन्होंने 18 गेंदों में 3 छक्कों और 2 चौकों के साथ 39 रन की नाबाद तूफानी पारी खेलते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट हाथ लगा।

भारतीय टीम इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह के साथ मैदान पर उतरी है।

दूसरी ओर, मेहमान टीम डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और जैकब डफी की मौजूदगी में अपनी लाज बचाने उतरी है।

वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारत ने टी20 सीरीज के पहले मैच को 48 रन से जीता, जिसके बाद अगले दो मुकाबलों में 7 विकेट और 8 विकेट से जीत हासिल की।