अजित पवार के विमान दुर्घटना मामले में पुणे पुलिस ने दर्ज की एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट

0
8

पुणे, 29 जनवरी (आईएएनएस)। पुणे ग्रामीण पुलिस ने बारामती तालुका पुलिस स्टेशन में उस विमान दुर्घटना के संबंध में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है, जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की जान चली गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच अभी चल रही है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की टीमें घटना की जांच करने और इस दुखद दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। एडीआर को महाराष्ट्र आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंपा जाएगा, जो एएआईबी टीम की जांच के नतीजों के आधार पर जांच करेगा।

इस बीच डिप्टी सीएम पवार की अंतिम यात्रा बारामती के उनके पैतृक गांव काठेवाड़ी में शुरू हो गई है। अजित पवार को सुबह 11 बजे बारामती में मुखाग्नि दी जाएगी।

अंतिम संस्कार से पहले श्रद्धांजलि देने के लिए परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और बड़ी संख्या में समर्थक काठेवाड़ी में पवार परिवार के फार्म पर पहुंचने लगे हैं।

इसी समय, बारामती के विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में अजीत पवार के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं, जिसमें उम्मीद है कि राजनीतिक क्षेत्र के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कई अन्य वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं के दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए अंतिम संस्कार में शामिल होने का कार्यक्रम है।

इस दुखद घटना को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। शोक की अवधि के दौरान सम्मान के तौर पर राज्यभर की सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

वीएसआर द्वारा ऑपरेट किए जा रहे लीयरजेट 45 विमान (रजिस्ट्रेशन वीटी-एसएसके) में हादसे के वक्त उप मुख्यमंत्री पवार के अलावा एक पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ), एक फ्लाइट अटेंडेंट और दो क्रू मेंबर, एक पायलट-इन-कमांड (पीआईसी) और एक सेकंड-इन-कमांड (एसआईसी) भी सवार थे।

मृतकों की पहचान विदित जाधव (पुरुष) और पिंकी माली (महिला) के रूप में हुई है। पैसेंजर लिस्ट के अनुसार, क्रू मेंबर पीआईसी सुमित कपूर और एसआईसी शाम्भवी पाठक थे।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा दी गई पूरी जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान लीयरजेट 45 था जिसका रजिस्ट्रेशन वीटी-एसएसके था और इसे ऑपरेटर वीएसआर वेंचर्स मैनेज कर रहा था।