आरजी कर रेप केस पीड़िता के परिवार के दावों पर कांग्रेस प्रवक्ता ने उठाए सवाल

0
7

लखनऊ, 29 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस ने कोलकाता के आरजी कर रेप केस में पीड़िता के माता-पिता के दावे के बाद तृणमूल कांग्रेस का बचाव किया है। पार्टी प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि भाजपा ने भी इस परिवार को ऑफर दिए थे। पीड़िता के परिवार को भाजपा का भी नाम लेना चाहिए।

पीड़िता की मां ने आरोप लगाए कि उन्हें चार करोड़ रुपए का ऑफर मिला था। टीएमसी ने शुरुआत से ही संपर्क किया और राजनीति में शामिल होने की पेशकश की।

इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, “क्या आपको भाजपा ने पेशकश नहीं की? उनकी पेशकश भी बताएं।”

परिवार के दावों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “कहीं न कहीं पीड़ित के प्रति सद्भावना की बात आती है। राजनीतिक दल वहां जाते हैं तो इसका राजनीतिक इस्तेमाल किसी के कहने पर नहीं किया जाना चाहिए। पीड़िता के परिवार के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है।”

उन्होंने टीएमसी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि अपराधी जेल में है। उसे फांसी लगनी तय है। भाजपा पर निशाना साधते हुए सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि जब-जब चुनाव आता है तो इस तरह के बयान क्यों आने लगते हैं? यह समझ से परे है।

इसी बीच, सुरेंद्र राजपूत ने तमिलनाडु चुनाव को लेकर कांग्रेस-डीएमके के बीच विवाद से साफ इनकार किया। उन्होंने कहा, “हमारा डीएमके के साथ मजबूत गठबंधन है। हम अगर सत्ता में भागीदारी की मांग करें, तो फोरम के भीतर करते हैं।”

उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा और उनका ईको सिस्टम है, वह हमारे गठबंधन में दरार डालने की कोशिश कर रहा है। वह कामयाब नहीं होगा। भाजपा के लोग तमिलनाडु के लोगों को भी कहीं न कहीं सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तमिलनाडु इन्हें करारा जवाब देगा। हमारा गठबंधन पूरी तरह अटूट है। हम चुनाव को लेकर बात मीडिया में नहीं आपस में कर रहे हैं।

सुरेंद्र राजपूत ने प्लेन क्रैश के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर साजिश की आशंका व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगर कोई साजिश है, तो इस साजिश का भी खुलासा किया जाना चाहिए। एक विस्तृत जांच होनी चाहिए। विस्तृत जांच में तो किसी को कोई आपत्ति नहीं है। इस तरीके की एक जांच होनी चाहिए, ताकि दूध का दूध, पानी का पानी हो सके।

कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अजित दादा की मृत्यु स्तब्ध करने वाली है और विमान हादसा स्तब्ध करने वाला है। चाहे जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर दुर्घटना हो, या अहमदाबाद का प्लेन हादसा हो, या अब अजित दादा का हादसा हो, निश्चित तौर पर सुरक्षा मानकों का उच्चीकरण किया जाना चाहिए।