ट्रंप की चेतावनी से भड़का ईरान, बोला-अमेरिका ने हमला किया तो इजरायल को करेंगे टारगेट

0
9

वॉशिंगटन, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु डील को लेकर बात नहीं बनी। न्यूक्लियर प्रोग्राम और बैलिस्टिक मिसाइल प्रोडक्शन को लिमिट करने को लेकर वॉशिंगटन और तेहरान के बीच शुरुआती बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले की चेतावनी दी। इससे आगबबूला ईरान ने भी ट्रंप को पलटकर जवाब देने की धमकी दी है।

ईरान ने अमेरिका की किसी भी सैन्य कार्रवाई का तुरंत जवाब देने की कसम खाई। सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के एक शीर्ष सलाहकार ने धमकी दी कि अगर हमला हुआ तो वे इजरायल को टारगेट करेंगे।

हाल ही में ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुा। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस विरोध प्रदर्शन में हजारों लोग मारे गए, जबकि हजारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। विरोध प्रदर्शन करने वालों को सुरक्षाबलों की हिंसक कार्रवाई का सामना करना पड़ा था।

ट्रंप ने बुधवार को ट्रूथ सोशल पर चेतावनी दी कि ईरान पर अमेरिका का अगला हमला पिछली गर्मियों में किए गए हमले से कहीं ज्यादा बुरा होगा। 2025 में अमेरिकी सेना ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया था। इस हमले में ईरान के कई वैज्ञानिक मारे गए थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, “युद्धपोतों का एक बड़ा समूह (आर्मडा) ईरान की ओर बढ़ रहा है। यह बहुत तेजी, बहुत ताकत, जोश और मकसद के साथ आगे बढ़ रहा है। यह वेनेजुएला भेजे गए फ्लीट से बड़ा फ्लीट है, जिसे महान एयरक्राफ्ट कैरियर अब्राहम लिंकन लीड कर रहा है। वेनेजुएला की तरह यह भी तैयार है और जरूरत पड़ने पर तेजी के साथ अपने मिशन को पूरा करने में सक्षम है। उम्मीद है कि ईरान जल्दी ही बातचीत की टेबल पर आएगा और एक सही और बराबर डील पर बातचीत करेगा। ऐसा कोई न्यूक्लियर हथियार नहीं, जो सभी पार्टियों के लिए अच्छा हो।”

उन्होंने आगे लिखा कि समय निकलता जा रहा है, यह सच में बहुत जरूरी है। जैसा कि मैंने ईरान से पहले भी कहा था, डील करो। उन्होंने ऐसा नहीं किया और ऑपरेशन मिडनाइट हैमर हुआ, ईरान की बड़ी तबाही। अगला हमला और भी बुरा होगा। ऐसा दोबारा मत होने देना।

अमेरिकी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अब वे जिन ऑप्शन पर विचार कर रहे हैं, उनमें ईरान के नेताओं और उन सुरक्षा अधिकारियों पर अमेरिकी सैन्य हमला करना शामिल है, जिन्हें ईरान में हुई हत्याओं के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। इसके साथ ही ईरानी न्यूक्लियर साइट्स और सरकारी संस्थानों पर हमले भी शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ने अभी तक आगे क्या करना है, इस पर कोई आखिरी फैसला नहीं लिया है, लेकिन उनका मानना ​​है कि इस महीने की शुरुआत से उनके सैन्य विकल्प बढ़ गए हैं। अमेरिकी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप हिंद महासागर के जरिए ईरान के करीब जा रहा है।