‘गदर-2’ के निर्माता अनिल शर्मा को आई अरिजीत सिंह की याद, कमबैक की जताई उम्मीद

0
8

मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड को कई रोमांटिक गाने देने वाले अरिजीत सिंह ने कोई भी नया प्लेबैक सिंगिंग असाइनमेंट लेने से इनकार कर दिया है। उनके इस ऐलान के बाद फैंस काफी दुखी हैं।

सिंगर के इस फैसले के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं, लेकिन सिंगर ने साफ कर दिया है कि वे अब हिंदी सिनेमा में गानों से संन्यास ले रहे हैं। इस बीच गदर-2 के निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा ने सिंगर की आवाज और उनके द्वारा गाए गानों की तारीफ की है और उम्मीद जताई है कि वे दोबारा वापसी करेंगे।

अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर-2’ में अरिजीत सिंह ने कई गाने गाए हैं, जिनमें ‘दिल झूम-झूम जाए’ और ‘खैरियत’ शामिल हैं। निर्देशक को उम्मीद है कि एक बार फिर अरिजीत सिंह की सुरीली आवाज हिंदी सिनेमा में सुनने को मिलेगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म का वीडियो शेयर कर लिखा, “अरिजीत सच में जीनियस हैं। सबसे खूबसूरत गाना जो आपने हमारे लिए गाया है, मेरी फिल्मों के लिए, चाहे वह ‘तेरा फितूर’ हो या ‘गदर-2’ का ‘दिल झूम’। अभी तो और भी बहुत से गाने मुझको ही नहीं, सारी इंडस्ट्री को, सारी जनता को चाहिए तुमसे। उम्मीद है जल्दी वापस आओगे, क्योंकि एक सिंगर का आनंद और जीवन गीत गाना ही है। अभी थोड़ा आराम है लेकिन हम सभी को आपकी वापसी की जरूरत है।”

अनिल शर्मा ने अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया ‘गदर-2’ का गाना ‘खैरियत’ भी शेयर किया है और उसे अपना अब तक का सबसे पसंदीदा गाना भी बताया। उन्होंने दूसरे पोस्ट में लिखा, “फिल्म ‘गदर-2’ के लिए चुना गया यह पहला गाना है। पहली बार सुनने पर ही से गाना सबका फेवरेट बन गया था।”

बता दें कि अरिजीत सिंह के नए प्लेबैक सिंगिंग असाइनमेंट नहीं लेने के फैसले को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। कुछ लोग इसके लिए टी-सीरीज के निर्माता भूषण कुमार को जिम्मेदार बता रहे हैं क्योंकि उन्होंने फिल्म बॉर्डर-2 में उनसे जबरदस्ती गाना गवाया था। हालांकि, भूषण कुमार ने साफ कर दिया है कि ऐसा नहीं है और इस सवाल का जवाब खुद अरिजीत ही दे सकते हैं।

अरिजीत सिंह ने हिंदी सिनेमा में सिंगिंग से संन्यास ले लिया है, लेकिन वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल स्टार्स के साथ गाना गाते दिखेंगे। वे 2027 में सिंगिंग का वर्ल्ड टूर भी करने वाले हैं, लेकिन उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि आने वाले समय में हिंदी सिनेमा के कुछ गाने फैंस को सुनने को मिलेंगे, क्योंकि उन प्रोजेक्ट्स के लिए वे पहले से कमिटेड हैं।