दिल्ली देहात में भलस्वा का कूड़ा डाले जाने पर आम आदमी पार्टी ने सरकार को घेरा

0
9

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली देहात की खाली जमीनों पर भलस्वा लैंडफिल साइट का कूड़ा डाले जाने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने सरकार पर निशाना साधा। आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सीएम रेखा गुप्ता के निर्देश पर भलस्वा से हजारों ट्रक कूड़ा दिल्ली देहात के गांवों में डाला जा रहा है। उन्होंने इसे दिल्ली के ग्रामीण इलाकों को बीमार करने की साजिश बताया और कहा कि सरकार की नीतियों का खामियाजा अब गांवों के लोग भुगतेंगे।

सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि भलस्वा के कूड़े के पहाड़ों से प्लास्टिक, पॉलिथीन, कांच और अन्य खतरनाक कचरा ट्रकों में भरकर दिल्ली देहात पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहले बयान दिया था कि कूड़े के पहाड़ों को हटाया जाएगा, लेकिन अब वही कूड़ा शहर से हटाकर गांवों में डाला जा रहा है। इससे साफ है कि समस्या का समाधान नहीं, बल्कि उसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है।

आप नेता ने आरोप लगाया कि पिछले 15 वर्षों में एमसीडी ने दिल्ली में कूड़े के तीन बड़े पहाड़ खड़े किए और अब पूरे दिल्ली-एनसीआर को बीमार करने का इंतजाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को ‘कैंसर कैपिटल’ बनाने के लिए ही चार इंजन की सरकार की जरूरत थी, ताकि ऊपर से लेकर नीचे तक बिना विरोध के ऐसे फैसले लिए जा सकें।

वीडियो में दिखाई दे रहे एक ‘आप’ कार्यकर्ता ने बताया कि भलस्वा का कूड़ा कराला गांव के पीछे डाला जा रहा है और इस काम में हजारों ट्रक लगाए गए हैं। उनका कहना है कि जल्द ही दिल्ली देहात में भी बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ नजर आएंगे। कूड़े में मौजूद प्लास्टिक, पॉलिथीन, शीशे और अन्य हानिकारक पदार्थ गंभीर बीमारियों को न्योता दे सकते हैं।

सौरभ भारद्वाज ने चेतावनी दी कि इस कूड़ा डंपिंग से मुंडका, कराला, रानीखेड़ा, रसूलपुर, बवाना, कंझावला, सुल्तानपुर और पूठ जैसे कई गांव सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। आप ने मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले पर जवाब देने और दिल्ली देहात के लोगों के स्वास्थ्य व पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।