ओडिशा में चुनाव से पहले बीजद को झटका, दो महिला नेताओं ने पार्टी छोड़ी

0
28

भुवनेश्वर, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा में चुनाव से पहले बीजू जनता दल (बीजद) को झटका लगा है। पूर्व विधायक रासेश्वरी पाणिग्रही ने संबलपुर विधानसभा सीट से ‘बाहरी’ व्यक्ति को मैदान में उतारने के बीजद के फैसले के विरोध में मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

पार्टी को एक और झटका देते हुए, ढेंकनाल लोकसभा क्षेत्र के हिंडोल विधानसभा क्षेत्र से बीजद विधायक सिमरानी नायक ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

दरअसल, ढेंकनाल के सांसद महेश साहू को सिमरानी नायक के स्थान पर हिंडोल से बीजद उम्मीदवार बनाया गया था। इससे नाराज सिमरानी नायक ने इस्तीफा दिया।

रासेश्वरी पाणिग्रही ने पार्टी अध्यक्ष और सीएम नवीन पटनायक को भेजे अपने त्याग पत्र में लिखा, “मैं बीजू जनता दल की प्राथमिक सदस्यता और मुझे सौंपे गए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देती हूं।”

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पाणिग्रही ने कहा कि संबलपुर के अभिमान ने उन्हें पार्टी छोड़ने के फैसले के लिए प्रेरित किया।

संबलपुर से रोहित पुजारी को मैदान में उतारने के बीजद के फैसले की आलोचना करते हुए, पाणिग्रही ने कहा, “पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जिसे उन्होंने पहले ‘अक्षम’ करार देते हुए बर्खास्त कर दिया था। क्या संबलपुर में कोई नेता ऐसा नहीं है कि किसी बाहरी व्यक्ति को इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है?”

उन्होंने कहा कि वह अपने ट्रस्ट के माध्यम से सामाजिक कार्यों में संलग्न रहेंगी। वह फिलहाल किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं होंगी।

इस बीच, पार्टी छोड़ने के अपने फैसले पर टिप्पणी करते हुए सिमरानी नायक ने कहा, “मुझे हिंडोल के लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद। मैंने पिछले 10 वर्षों से लोगों की सेवा करने की पूरी कोशिश की। हालांकि, कुछ व्यक्तिगत मुद्दों के कारण, मैं बीजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं।”

बता दें कि ओडिशा में 13 मई से 1 जून तक चार चरणों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे। जहां विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 जून को घोषित किए जाएंगे, वहीं लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।