इजरायल वॉर कैबिनेट करेगी बंधक समझौते और अस्थायी युद्धविराम पर चर्चा

0
51

तेल अवीव, 9 मई (आईएएनएस)। हमास और इजरायल के बीच अस्थायी युद्धविराम समझौते और बंधकों के मुद्दे पर चर्चा के लिए इजरायल वॉर कैबिनेट की गुरुवार को बैठक होगी।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योव गैलेंट, बेनी गैंट्ज और अन्य नेता वॉर कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेंगे।

इजरायली रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि वे काहिरा में होने वाली शांति वार्ता में हिस्सा लेंगे। पीएम नेतन्याहू ने दौरे पर आए सीआईए प्रमुख विलियम बर्न्स से कहा कि रफा ऑपरेशन को रोका नहीं जाएगा।

इजरायल रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि आईडीएफ याह्या सिनवार की तलाश में है और उसके मारे जाने या पकड़े जाने तक चैन से नहीं बैठेगा।

इजरायलियों ने सीआईए प्रमुख को बताया है कि सिनवार रफा में सुरंगों में छिपा हुआ है और सैन्य कार्रवाई के बिना उसे मारना या पकड़ना संभव नहीं होगा।