मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)। एक्टर अर्जुन कपूर ने ‘सिंघम अगेन’ के सेट से ‘शूट लाइफ’ की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने व्यस्त वर्क शेड्यूल की एक झलक साझा की।
अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी वैनिटी वैन से एक तस्वीर शेयर की।
एक्टर ने मिरर सेल्फी ली, जिसमें वह शर्टलेस नजर आ रहे हैं।
फोटो में टेबल पर परफ्यूम और एक कॉफी मग भी दिख रहा है।
इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ”शूट लाइफ !!! हैशटैग ‘सिंघम अगेन’।”
एक्टर निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म में अर्जुन एक खलनायक की भूमिका निभाएंगे। इसमें अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह भी हैं। यह रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है।