मुजफ्फरनगर में काली नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत

0
40

मुजफ्फरनगर, 10 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को काली नदी में नहाते समय दो नाबालिग लड़कों की डूबने से मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरनगर जिले के नगर कोतवाली थाना अंतर्गत काली नदी पुल के पास नहाने के दौरान उज्जवल (12) और मोहित (14) नदी में डूब गए। इस घटना में दोनों की जान चली गई।

दोनों के शवों को बरामद कर लिया गया। नगर कोतवाली थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि दो किशोर एक साथ काली नदी में नहाने गए थे। उज्जवल और मोहित डूब गए और उनकी मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला शवगृह भेजा गया है।

–आईएएनएस

विमल कुमार/एबीएम