संघर्ष विराम वार्ता फेल होने के बाद रफा पर इजरायल का हमला तेज

0
49

गाजा, 11 मई (आईएएनएस)। मिस्र के काहिरा में इजरायल-हमास संघर्ष विराम वार्ता विफल होने के बाद इजरायल ने गाजा के सबसे दक्षिणी शहर रफा पर भारी बमबारी शुरू कर दी है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि अभी ये पता नहीं चला है कि इस हमले में कितने लोग मारे गए हैं।

रफा में कुवैत अस्पताल का संचालन काफी हद तक बंद हो गया है।

फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कहा कि रफा में इजरायली बमबारी तेज होने के बाद लगभग एक लाख दस हज़ार लोग रफा से भाग गए हैं।

कहा गया है कि रफा में 34 यूएनआरडब्ल्यूए चिकित्सा सुविधाओं में से दस को बंद करने के लिए मजबूर किया गया और क्षेत्र में तीन स्वास्थ्य केंद्र कम क्षमता पर काम कर रहे हैं।