मुंबई, 11 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 15 मई को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी। इन दिनों वह रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में जज के तौर पर दिखाई दे रही हैं। उनके बर्थडे को खास बनाने के लिए शो के मेकर्स ने एक्ट्रेस के लिए सरप्राइज प्लान किया।
उनके बर्थडे से पहले मेकर्स ने स्पेशल एपिसोड का आयोजन किया। इस दौरान उनके पति डॉ. श्रीराम नेने और उनके पालतू डॉगी कार्मेलो का स्टेज पर स्वागत किया गया।
इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को हाथ से लिखा एक लेटर देकर सरप्राइज कर दिया। कपल ने स्टेज पर ‘तुमसे मिलके’ गाने पर डांस भी किया।
एपिसोड की शुरुआत में सभी कंटेस्टेंट्स माधुरी को गुलाब देते हैं और ‘भोली सी सूरत’ गाने पर डांस करते हैं।
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी उनके साथ 1990 की फिल्म ‘सैलाब’ के गाने ‘हमको आज कल है’ पर डांस करती हैं।
इसके बाद वह अपनी बड़ी बहन और अपने बच्चों का वीडियो मैसेज देखकर इमोशनल हो जाती हैं।
इस एपिसोड में अपकमिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ के सेलिब्रिटी गेस्ट्स का भी स्वागत किया गया।
‘डांस दीवाने’ फैमिली ने माधुरी के लिए केक भी मंगाया।
‘डांस दीवाने’ शो कलर्स पर प्रसारित होता है।