साप्ताहिक राशिफल (13 मई से 19 मई 2024)

0
55

लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए, अपना पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में अपनी स्थिति। इस सप्ताह कैसी रहेगी और यह भी कि इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है। आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।

मेष राशि : इस सप्तहा मेष राशि के जातको को धन का लाभ मिल सकता है। पारिवारिक जीवन मैं अगर कोई समस्या बनी हुई थी तो वह इस हफ्ते ख़त्म हो सकती है। कार्यक्षेत्र मैं आपके लिए स्तिथि मजबूत बनेगी। हफ्ते के मध्य भाग मैं काम काज की अधिकता आपको परेशान कर सकती है। माता की सेहत का ध्यान रखे। संतान से सुख मिलेगा। छात्र वर्ग को इस हफ्ते शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते है। आय के नए मार्ग आपको मिल सकते है।

वृषभ राशि : इस सप्तहा वृषभ राशि के जातको की आर्थिक स्तिथि मजबूत बनेगी। कामकाज को लेकर इस हफ्ते आपका आत्मविश्वास बहुत अच्छा बना रहेगा। कार्यक्षेत्र मैं इस हफ्ते आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते है। पारिवारिक जीवन मैं तालमेल बना कर चलना आपको लाभ देगा। इस हफ्ते आपको संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। हफ्ते का अंतिम भाग सेहत सम्बन्धी कोई समस्या दे सकता है। खर्च मैं वृद्धि हो सकती है।

मिथुन राशि : इस सप्तहा मिथुन राशि के जातको को शुरुआत मैं अच्छे लाभ मिलने के योग रहेंगे। इस हफ्ते आपका पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा। इस हफ्ते आपकी सुख सुबिधाओं मैं वृद्धि के योग बने रहेंगे। कार्यक्षेत्र से सम्बंधित यात्रा का योग बनेगा तथा सहकर्मियों का सहयोग आपको अच्छा मिलेगा। धन लाभ को लेकर आपके प्रयास तेज हो सकते है। इस हफ्ते छात्र वर्ग को शिक्षा के क्षेत्र मैं मिल रही अड़चने दूर होगी।

कर्क राशि : इस सप्तहा कर्क राशि के जातको को शुरूआती भाग मैं खर्च तथा यात्रा की अधिकता बनी रह सकती है। कामकाज को लेकर स्तिथि अच्छी बनी रहेगी किन्तु भाग दौड़ अधिक बनी रह सकती है। हफ्ते का मध्य भाग आपको अच्छे लाभ देने वाला साबित होगा। कोई पुराना कार्य आपको लाभ दे सकता है। संतान के साथ मधुरता बढ़ेगी। इस हफ्ते आपकी जमापूंजी मैं वृद्धि के योग रहेंगे। पारिवारिक लोगो के साथ आपके सम्बन्ध मजबूत होंगे।

सिंह राशि : इस सप्तहा सिंह राशि के जातको को अच्छा धन का लाभ प्राप्त हो सकता है। इस हफ्ते आपको अपनी आय मैं वृद्धि देखने को मिल सकती है। इस हफ्ते आपको कोई किया हुआ निवेश लाभ दे सकता है। हफ्ते के मध्य मैं अचानक किसी यात्रा का योग बन सकता है। इस हफ्ते आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। सेहत का ध्यान रखे। इस हफ्ते आपके मान सम्मान मैं वृद्धि के योग रहेंगे। इस हफ्ते आपको अपनी वाणी द्वारा कोई लाभ मिल सकता है।

कन्या राशि : इस सप्तहा कन्या राशि के जातको को कार्यक्षेत्र मैं अच्छे लाभ तथा सफलता मिलने के योग रहेंगे। इस हफ्ते अधिकारी तथा सहकर्मियों के ऊपर आपका प्रभाव अच्छा बना रहेगा। धनलाभ को लेकर स्तिथियाँ आपके पक्ष मैं बनी रहेगी। पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन इस हफ्ते आपका बहुत अच्छा व्यतीत होगा। इस हफ्ते आपकी सुबिधाओं मैं वृद्धि हो सकती है। हफ्ते के अंत मैं अचानक खर्च मैं वृद्धि हो सकती है। सेहत का ध्यान रखे।

तुला राशि : इस सप्तहा तुला राशि के जातको को भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा। आपके रुके तथा अधूरे कार्य इस हफ्ते पूर्ण हो सकते है। इस हफ्ते आपको कामकाज से सम्बंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। नौकरी से सम्बंधित दिए गए इंटरव्यू मैं आपको इस हफ्ते सफलता मिल सकती है। आपका पारिवारिक जीवन इस हफ्ते अच्छा बना रहेगा। धन लाभ के योग रहेंगे। आय के नए श्रोत इस हफ्ते आपको मिल सकते है। संतान के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।

वृश्चिक राशि : इस सप्तहा वृश्चिक राशि के जातको को शुरुआत मैं कुछ शारीरिक तथा मानशिक दिक्क़ते मिल सकती है किन्तु बाकी का हफ्ता आपको देने वाला बना रहेगा। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र मैं आपको अच्छे लाभ मिलने की सम्भावना रहेगी। अधिकारी वर्ग आपके कार्य से प्रसन्न बने रहेंगे। पारिवारिक तथा दाम्पत्य जीवन मैं मधुरता बढ़ेगी। धन का लाभ आपको हो सकता है। सुख सुबिधाओं की स्तिथि बनी रहेगी। नकारात्मक विचारो से दूर रहे।

धनु राशि : इस सप्तहा धनु राशि के जातको के लिए कार्यक्षेत्र मैं स्तिथि अच्छी बनी रहेगी। इस हफ्ते व्यापारिक साझेदारों के साथ आपका तालमेल बहुत अच्छा बना रहेगा। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र मैं आपको उन्नत्ति के नए अबसर प्राप्त हो सकते है। इस हफते जीवनसाथी के साथ आपका प्रेम भाव बढ़ेगा। हफ्ते के मध्य मैं सेहत से जुडी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है। धार्मिक कार्यो मैं आपकी भागीदारी बढ़ सकती है।

मकर राशि : इस सप्तहा मकर राशि के जातको को सेहत सम्बन्धी कोई तकलीफ परेशान कर सकती है। व्यापारिक लाभ इस हफ्ते आपको मिल सकते है। प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों मैं आपको सफलता मिल सकती है। इस हफ्ते आप किसी प्रॉपर्टी को खरीदने तथा बेचने की योजना बना सकते है। जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा। व्यर्थ के कार्यो मैं समय नष्ट करने से बचे। इस हफ्ते क्रोध तथा अहंकार मैं आकर कोई निर्णय न ले।

कुंभ राशि : इस सप्तहा कुम्भ राशि के जातको को अचानक धन का लाभ मिल सकता है। संतान के साथ आपके सम्बन्ध मधुर रहेंगे। छात्र वर्ग के लिए यह हफ्ता सफलता देने वाला बना रहेगा। प्रेम प्रसंग से जुड़े मामलों मैं यह हफ्ता आपको लाभ दे सकता है। इस हफ्ते आपका वैवाहिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा। व्यापार से जुड़े लोगो को इस हफ्ते अच्छे लाभ मिलने की सम्भवना रहेगी। सेहत का ध्यान रखे तथा व्यर्थ की बातें सोच कर तनाव न ले।

मीन राशि : इस सप्तहा मीन राशि के जातको के लिए शुरुआती भाग कुछ उतार चढ़ाव वाला हो सकता है। छात्र वर्ग का मन इस हफ्ते पढ़ाई मैं कम लगेगा। शत्रु पक्ष से आपको लाभ मिल सकता है। इस हफ्ते आप अपने पराक्रम के बल पर कार्यो मैं सफलता की प्राप्ति करेंगे। इस हफ्ते सहकर्मियों का सहयोग कम प्राप्त होगा। इस हफ्ते कुछ व्यर्थ के तनाव आपको परेशान कर सकते है। इस हफ्ते दुसरो के मामलों मैं अपनी राय देने से बचे। संतान से लाभ मिलेगा।

प्रस्तुति : कलाशांति ज्योतिष

मोबाइल नं. 91-6261231618

मेल : कलाशांतिज्योतिष एटदरेट जीमेल डॉट कॉम

वेबसाइट : एचटीपी//डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कलाशांतिज्योतिष डॉट कॉम