केरल के पुटुवाइपु बीच पर डूबने से युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

0
39

तिरुवनंतपुरम, 12 मई (आईएएनएस)। एर्नाकुलम जिले के पुटुवाइपु बीच पर समुद्र में डूबकर एक युवक की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है। वे तीनों चार अन्य दोस्तों के साथ बीच पर गये थे।

मृतक की पहचान कोच्चि के कलूर निवासी अभिषेक (24) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने जिन दो अन्य लोगों को बचाया है, उनकी हालत गंभीर है।

पुलिस ने बताया, “सात दोस्तों का समूह रविवार सुबह बीच पर पहुंचा। वे सभी समुद्र में तैरने के लिए उतर गए। इस बीच अचानक एक बड़ी लहर उन्हें समुद्र की गहराई में बहा ले गई।”

उनमें से चार तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए। लेकिन अभिषेक और दो अन्य को स्थानीय मछुआरों ने बाहर निकाला। हालांकि, अभिषेक की मौत हो चुकी थी।