सुअर की किडनी प्रत्यारोपण कराने वाले पहले मरीज की मौत

0
37

न्यूयॉर्क, 12 मई (आईएएनएस/डीपीए)। सुअर की किडनी प्रत्यारोपित कराने वाले दुनिया के पहले मरीज की प्रत्यारोपण के लगभग दो माह बाद मौत हो गई।

मार्च में, मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल में किडनी की बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित 62 वर्षीय रिक स्लेमैन में सुअर की किडनी प्रत्यारोपित की गई थी।

अस्पताल ने उस समय इस प्रत्यारोपण को एक मील का पत्थर करार दिया था। इसी उपलब्धि को दुनिया भर में अंगों की कमी के संभावित समाधान के रूप में देखा गया था। अस्पताल ने शनिवार को कहा कि स्लेमैन की मौत प्रत्यारोपण से जुड़ी नहीं है।

स्लेमैन के परिवार ने उनकी देखभाल करने वाली मेडिकल टीम के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के प्रयास से हमारे परिवार को रिक के साथ सात सप्ताह और मिल गए। इस दौरान की स्मृतियां हमारे दिलो-दिमाग में हमेशा बनी रहेंगी।

किडनी प्रत्यारोपण करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि स्लेमैन ने दुनिया भर में अनगिनत रोगियो के दिल में एक आशा की किरण जगाई। हम जेनोट्रांसप्लांटेशन (एक प्रजाति के अंग का दूसरी प्रजाति में प्रत्यारोपण) के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए उनके विश्वास और इच्छा के लिए आभारी हैं।

–आईएएनएस/डीपीए

सीबीटी/