चेन्नई ने राजस्थान को 141/5 पर रोका

0
34

चेन्नई,12 मई (आईएएनएस) चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतर गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन पर रोक दिया।

इस पारी के हीरो सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे रहे। गुजरात के ख़िलाफ़ पिछले मैच में सिमरजीत ने चार ओवरों में 60 रन दिए थे और कोई भी विकेट नहीं मिल पाया था। लेकिन आज उन्होंने अपनी शॉर्ट और बैक ऑफ लेंथ गेदों से राजस्थान के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ों को परेशान किए रखा और रन ना देने के साथ-साथ विकेट भी लिए। पारी के अंत में यही काम तुषार देशपांडे ने किया।

राजस्थान की तरफ़ से जुरेल और पराग ने ज़रूर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम को 141 तक ही ले जा पाए। पराग ने 35 गेंदों पर नाबाद 47 रन की पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए जबकि जुरेल ने 18 गेंदों पर 28 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए।

यशस्वी जायसवाल ने 24, जोस बटलर ने 21 और कप्तान संजू सैमसन ने 15 रनों का योगदान दिया। चेन्नई की तरफ से सिमरजीत सिंह ने 26 रन पर तीन विकेट और तुषार ने 30 रन पर दो विकेट लिए।