जकार्ता, 12 मई (आईएएनएस/डीपीए)। इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत के एक पहाड़ी रिसॉर्ट शहर में एक बस दुर्घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए।
एक स्थानीय पुलिस प्रवक्ता ने डीपीए को बताया कि 60 से अधिक लोगों को ले जा रही बस शनिवार शाम पश्चिम जावा के सुबांग में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि एक समारोह के बाद छात्र और शिक्षक अपने घर लौट रहे थे।दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। इस हादसे से जुड़ी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
–आईएएनएस/डीपीए
एमकेएस/एबीएम