मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर का मानना है कि उन्होंने मैदा नहीं खाया है, इसलिए उन्हें मई में अपनी टोन्ड बॉडी दिखाने में मदद मिली है।
श्रिया ने इंस्टाग्राम पर जिम से लैवेंडर कलर के एथलीजर पहने हुए एक मिरर सेल्फी शेयर की।
एक्ट्रेस ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मैदा नहीं खाया, इसलिए मई में उन्हें फिटनेस में मदद मिली।”
श्रिया फिलहाल न्यूजरूम ड्रामा ‘द ब्रोकन न्यूज’ के दूसरे सीजन में नजर आ रही हैं।
यह शो पहली बार 2022 में रिलीज हुआ था। इसमें जयदीप अहलावत और सोनाली बेंद्रे भी शामिल हैं। यह ब्रिटिश सीरीज ‘प्रेस’ का रीमेक है।
वह जल्द ही ‘ताजा खबर 2’ और ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ में नजर आएंगी।