वेस्ट बैंक में इजरायली हमले में तीन फिलिस्तीनियों की मौत

0
66

रमाल्लाह/तेल अवीव, 16 मई (आईएएनएस/डीपीए)। वेस्ट बैंक के रमाल्लाह में स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि तुलकेरेम शहर में एक इजरायली सैन्य अभियान में तीन फिलिस्तीनी मारे गए।

मंत्रालय के अनुसार, 22 से 27 साल की उम्र के तीन लोग इजरायली हमले के दौरान मारे गए।

फिलिस्तीनी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सैनिकों ने तुलकेरेम और वेस्ट बैंक के अन्य शहरों में करेंसी एक्सचेंज ऑफिसों पर छापा मारा।

छापा क्यों मारा गया, इसका कारण साफ नहीं था।

इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि रिपोर्ट की जांच की जा रही है।

7 अक्टूबर को हमास के हमलों के बाद गाजा युद्ध शुरू होने पर कब्जे वाले वेस्ट बैंक में सुरक्षा स्थिति और भी खराब हो गई है।

वेस्ट बैंक में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तब से वेस्ट बैंक में कम से कम 479 फिलिस्तीनी इजरायली सैन्य अभियानों और हमलों में मारे गए हैं। इसी दौरान, फिलिस्तीनियों को निशाना बनाने वाले इजरायली निवासियों की हिंसा में वृद्धि हुई है।