नौकरी देने से जुड़ा क्रेडिट लेने में तेजस्वी यादव नाकाम, जनता सच्चाई से वाकिफ : विजय चौधरी

0
46

पटना, 24 मई (आईएएनएस)। राजद नेता तेजस्वी यादव की ओर से नौकरी देने के वादे पर सियासत गरमा गई है। बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि इसमें कोई नई बात है क्या? बिहार की जनता जानती है कि कौन नौकरी दे सकता है और किसने नौकरी दिया है। बिहार की जनता उसी को अपना समर्थन देगी।

तेजस्वी यादव की ओर से नौकरी दिए जाने से जुड़ा क्रेडिट लेने के सवाल पर विजय चौधरी ने कहा कि वह क्रेडिट नहीं ले रहे हैं। कोशिश करते हैं, लेकिन, उसमें वह असफल हो रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जो पद खाली होता है, उसकी वैकेंसी आती है। पदों का सृजन कौन करता है? बिना मुख्यमंत्री की अनुमति के कोई पद सृजित नहीं होता है। कोई कुछ भी बयान दे, रोका तो नहीं जा सकता। लेकिन, बिहार की जनता सच्चाई से वाकिफ है।

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा की ओर से अधिकारियों को रात के अंधेरे में बुलाए जाने के आरोप पर विजय चौधरी ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के आला-अधिकारी सभी चीजों को अच्छी तरह से समझते हैं और अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाते हैं। राज्य सरकार भी यही चाहती है कि अधिकारी निष्पक्ष होकर अपना काम करें।