बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर हजारों लोगों ने इजराइल में रैली निकाली

0
101

यरूशलम, 25 जनवरी (आईएएनएस)। हजारों इजरायली महिलाएं देश भर में सड़कों पर उतर आईं और अपनी सरकार से गाजा में बंधकों की रिहाई के लिए युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर करने कि मांग की।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया, तेल अवीव में बुधवार को सफेद कपड़े पहने प्रदर्शनकारियों ने इज़राइल के मुख्य फ्रीवे, अयालोन राजमार्ग को कुछ देर के लिए अवरुद्ध कर दिया। उनके हाथों में लाल तख्तियां थीं जिन पर लिखा था, “रक्तपात बंद करो!” और “अभी डील करो!”

आयोजकों ने एक बयान में कहा, “अब हम चुप नहीं रहेंगे, हम सब एकजुट है।”

इज़राइल और हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुए खूनी युद्ध को समाप्त करने के लिए युद्धविराम समझौते के लिए हाल ही में कतर की मध्यस्थता में बातचीत फिर से शुरू की है। वर्तमान में गाजा में हमास और अन्य आतंकवादी समूहों ने 100 से अधिक बंधकों को कैद कर रखा है।

–आईएएनएस

एसकेपी/