इंदौर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

0
51

इंदौर, 21 जून (आईएएनएस)। इंदौर के देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को एक बार फिर शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। तीन दिन में दूसरी बार ईमेल के जरिए एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

धमकी भरे ईमेल के बाद एयरपोर्ट सिक्योरिटी एजेंसी और पुलिस ने परिसर और आसपास के क्षेत्र में बम डिटेक्टर और डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया।

एयरपोर्ट के सिक्योरिटी ऑफिसर प्रवीण कुमार की शिकायत पर पुलिस ने एरोड्रम थाने में मामला दर्ज कर ईमेल भेजने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

एडिशनल डीसीपी जोन-वन आलोक शर्मा ने बताया कि ईमेल के जरिए एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस और बीडीएस की टीम ने सर्चिंग शुरू की। पुलिस आईपी एड्रेस के माध्यम से ईमेल भेजने वाले संदिग्ध आरोपी की तलाश में जुट गई है।

दो दिन पहले भी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने को लेकर ऐसा ही ईमेल भेजा गया था। दो बार धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन आने-जाने वाले यात्रियों के अलावा संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए है।