विराट-रोहित की जगह भरने में 2-3 साल लगेंगे : रोजर बिन्नी

0
22

बारबाडोस, 30 जून (आईएएनएस)। भारत के दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को सात रन से हराकर टी 20 विश्व कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी का मानना है कि भारत को इन दिग्गज खिलाड़ियों की जगह भरने में “दो से तीन साल” लगेंगे।

बिन्नी टी 20 विश्व कप का फाइनल देखने के लिए सचिव जय शाह के साथ बारबाडोस में मौजूद थे। फ़ाइनल के बाद बिन्नी ने कहा, “आईपीएल के माध्यम से बहुत सारे क्रिकेटर आ रहे हैं लेकिन इस अंतर को पाटने में कुछ समय लगेगा। उन्होंने हमारी टीम के लिए बहुत योगदान दिया है।”

इस बीच बीसीसीआई ने टीम के अगले कोच की तलाश शुरू कर दी है। इस दौड़ में गौतम गंभीर सबसे आगे हैं। लेकिन बिन्नी ने इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया।

“अभी तक हमारे पास कोई भी ठोस जानकारी नहीं आई है। गौतम गंभीर के पास काफ़ी अनुभव है। उन्होंने कई टीमों के साथ काम किया है।”